
UP Elections 2022: अमित शाह ने कहा- माफियाओं पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यूपी विधानसभा चुनाव लिए मथुरा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया

UP Elections 2022: लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव के (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) प्रचार के सिलसिले में मथुरा पहुंचे. मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करके घर-घर चुनाव प्रचार करने के बाद शाह ने ‘प्रभावी मतदाताओं’ को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपने मुख्यमंत्रित्व काल में गुंडाराज चलाने का आरोप भी लगाया और कहा कि यूपी में योगी सरकार में माफियाओं पर कार्रवाई की गई. गुंडाराज और माफियाराज खत्म किया गया, लेकिन जब-जब माफियाओं पर कार्रवाई होती है अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है.
Also Read:
Union Home Minister Amit Shah holds door-to-door campaigning in Mathura ahead of upcoming #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/YBWkELeAxb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2022
गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्या आश्रम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी मथुरा (Mathura) की संगठनात्मक एवं प्रभावी मतदाता बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने प्रदेश में मोदी-योगी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. वहीं सपा-बसपा और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला.
बाहुबली सरेंडर कर रहे हैं, जब इनपर गाज गिरती है. अखिलेश के पेट में दर्द होता है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब अखिलेश का शासन था, तब गुंडाराज था, भाजपा के शासन में विकास हो रहा है. कहा कि भाजपा पर भ्रष्टचार का कोई आरोप नहीं है. अखिलेश बाबू के नेता के घर नोट निकलते हैं. बाहुबली परेशान करते थे, बहन-बेटियों का अपमान होता था. बाहुबली से गले में पट्टी लगाकर सरेंडर कर रहे हैं. जब इनपर गाज गिरती है. अखिलेश के पेट में दर्द होता है. मुख्तार अंसारी और आजम खान को पकड़ने पर दर्द हुआ.
अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए हुए कहा कि अखिलेश के शासन से भाजपा शासन में 70 फीसदी कम, हत्या 29 प्रतिशत कम, अपहरण 35 प्रतिशत की कमी हुई है. कहा-पूरा हिसाब लेकर आया हूं यूपी का सुशासन क्यों नहीं था, कानून का राज क्यों नहीं था. पांच साल में उत्तर प्रदेश भारत की दूसरी सबसे बड़ी व्यवस्था है. अगले पांच साल में नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने का काम होगा.
अमित शाह पर घरों की छत से से पुष्प वर्षा
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे अमित शाह ने गोवर्धन मार्ग के नजदीक सतुआ गांव में पर्चे बांटे. इस दौरान महिलाओं और बच्चियों ने मथुरा की तंग गलियों में स्थित अपने घरों की छत से उन पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान शाह एक महिला की गोद में बैठे एक बच्चे को माला पहनाते भी नजर आए.
बसपा की पिछली सरकारों ने कुछ विशेष जातियों के लिए ही काम किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान को आगे बढ़ाते हुए बृहस्पतिवार को सपा और बसपा पर प्रदेश में अपने-अपने शासनकाल के दौरान जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सपा और बसपा की पिछली सरकारों ने कुछ विशेष जातियों के लिए ही काम किया. उनमें से कोई भी प्रदेश के सर्वांगीण विकास का नक्शा नहीं खींच सकीं. यह काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ही किया.
जनता ने उन सभी दलों को नकार दिया जो जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करते थे
अमित शाह ने ने कहा “भाजपा किसी जाति विशेष की नहीं बल्कि पूरे समाज की पार्टी है. वर्ष 2017 में जनता ने उन सभी दलों को नकार दिया जो जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करते थे. क्या वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए बाकी पूरे समाज की अनदेखी की जा सकती है?” शाह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठाने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा “अखिलेश बाबू आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हो. आप को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. आपको कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रदेश की बागडोर एक बार फिर अखिलेश के हाथ में गई तो राज्य में फिर से गुंडाराज व्याप्त हो जाएगा.
मोदी योगी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ, राहुल बाबा भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकते
अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के पांच साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार नहीं हुआ. यहां तक कि राहुल बाबा भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकते.
अखिलेश बाबू आप के समर्थकों के घर से नोटों से भरे बोरे निकल रहे हैं लेकिन भाजपा पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं
अमित शाह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कन्नौज और कानपुर में इत्र के कारोबारियों के यहां पड़े छापों की आड़ में तंज करते हुए कहा “अखिलेश बाबू आप के समर्थकों के घर से नोटों से भरे बोरे निकल रहे हैं लेकिन भाजपा पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है.” शाह ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य मथुरा को दिव्यता, भव्यता देना और इसे आधुनिक तीर्थ स्थल बनाना है. देश में पिछले पांच वर्षों के दौरान इस दिशा में बहुत काम हुआ है.
मोदी और योगी के आने के बाद यहां विकास हुआ
गृहमंत्री अमित शाह ने ब्रज की जनता को धन्यवाद, ब्रज में कमल ही कमल दिखता रहा. उत्तर प्रदेश ने 2014 में मन खोलकर मोदी जी की झोली वोटों से भर दी थी. देश प्रदेश में जो परिवर्तन आया है, इसका श्रेय उत्तर प्रदेश की जनता को जाता है. उत्तर प्रदेश का चुनाव ही भारत का निर्णय करता है. नरेंद्र मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री बने. प्रदेश ने लंबे कालखंड तक सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार देखी. इनके कार्यकाल में कभी प्रदेश के संपूर्ण विकास का सपना देखा नहीं गया. मोदी और योगी के आने के बाद यहां विकास हुआ.
मोदी सरकार ने आजादी के 70 साल बाद 2 करोड़ से अधिक परिवारों को शौचालय दिए
गृहमंत्री अमित शाह ने कबीर का एक दोहा बताकर कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि पहले भी यही पुलिस थी यही कानून था, इसलिए कबीर ने कहा था कि लोहा से ढाल भी बन सकता है, तलवार भी बन सकती है. मथुरा में आने वाले समय में विश्वभर का पर्यटन आएगा. ये प्रयास किए जा रहे हैं. बांकेबिहारी मंदिर की कुंज गलियों का विकास कराया. शुद्व पीने का पानी भाजपा ने दिया. रामायण, महाभारत, शक्ति पीठ सहित कई सर्किट शुरू कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया. अखिलेश और मायावती से पूछा कि बीस साल के शासन में गरीबों के घर में अन्न और गैस क्यों नहीं पहुंचा. भाजपा सरकार ने शौचालय की व्यवस्था कराई, इज्जत घर का नाम दिया. आजादी के 70 साल बाद मोदी ने दो करोड़ से अधिक परिवारों को शौचालय दिए.
अमित शाह ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में की पूजा
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अपने मिशन उत्तर प्रदेश की शुरूआत वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ की। शाह ने लोगों के साथ जनसंपर्क कर उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. अमित शाह मथुरा में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ ‘ प्रभावी मतदाता संवाद ‘ अभियान के अंतर्गत बैठक भी करेंगे. शाह इस बैठक में क्षेत्र की जनता के बीच प्रभाव रखने वाले प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने के साथ ही लोगों को प्रेरित कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करवाने की भी अपील की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें