
UP BJP manifesto: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों को मुफ्त बिजली, होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर | बड़ी बातें
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान (First Phase Election UP) होना है, इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज भाजपा का संकल्पपत्र जारी कर दिया.

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान (First Phase Election UP) होना है, इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी कर दिया. भाजपा ने यूपी में सत्ता में आने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे .
Also Read:
- अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटेगी मोदी सरकार, CISF स्थापना दिवस पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
- हैदराबाद में BRS ने लगाए बीजेपी के दागी नेताओं के पोस्टर, अमित शाह के दौरे का विरोध
- Meghalaya Election Result: मेघालय में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कॉनराड संगमा ने अमित शाह को किया फोन, सरकार बनाने के लिए मांगा समर्थन
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है. सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच UP में 700 से अधिक दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए थे. महीनों तक UP में कर्फ्यू रहता था. व्यापारी पलायन किया करते थे और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. लेकिन आज 5 साल बाद UP में दंगे समाप्त हुए हैं. यूपी में आज कर्फ्यू नहीं बल्कि धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है.
BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बातें:
- किसानों के लिए बीजेपी ने वादा किया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. जिससे हमारे प्रदेश का किसान और सशक्त बनेगा. लोक कल्याण संकल्प पत्र में ₹5,000 करोड़ से मुख्यमंत्री कृषि सिचाई योजना शरू की जाएगी, जिससे छोटे किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवल, तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा. अमित शाह ने बताया कि इस बात का ख्याल रखा गया है कि आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश तरक्की के मामले में देश में शीर्ष स्थान पर हो. पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने इसके लिए भरपूर प्रयास भी किया गया है.
- 5000 करोड़ की लागत के साथ गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत मिलो का नवीनीकरण और आधुनिकरण करेंगे साथ ही स्थानीय मांग के अनुसार प्रदेश में नई सहकारी चीनी मिल स्थापित करेंगे.
- गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान मिलो से देरी होने पर मिलों से ब्याज वसूल कर ब्याज समेत किसानों को भुगतान.
- कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी मिलेगी UPSC सहित सभी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना किया जाएगा.
- परिवारों को होली और दीवाली के मौके पर मुफ्त LPG सिलेंडर दिया जाएगा.
- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए परिवहन में मुफ्त यात्रा.
- स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जीवन गाथाओं को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
- हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देगी भाजपा 3 करोड़ से अधिक रोजगार व स्वरोजगार का अगले 5 सालों में लक्ष्य.
- सभी विभागीय रिक्तियों को जल्द भरा जाएग स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट अथवा स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.
- हर एक ग्राम पंचायत में जिम और खेल मैदान की स्थापना की जाएगी
- 6000 डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी
- देवबंद की तरह मेरठ रामपुर आजमगढ़ कानपुर और बहराइच में एटीएस सेंटर बनाया जाएगा
- बुंदेलखंड में जनरल बिपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा
- लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने संकल्प लिया कि ₹ 5000 करोड़ के कोष के साथ मिशन आत्मनिर्भर एसएचजी (SHG) की शुरूआत होगी, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएं.
- भाजपा ने वादा किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित किए जाएं, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों तक पहुंच सकें.
- बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें