
UP Elections 2022: अमित शाह बोले- जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना, जो अपने पिताजी-चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अनूपशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि जयंत चौधरी को लगता है कि उनकी सरकार बनी तो उनकी सुनी जाएगी. लेकिन जयंत गलतफहमी में हैं ऐसा नहीं होने वाला.

UP Elections 2022: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को एक बार फिर नसीहत दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अनूपशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि जयंत चौधरी को लगता है कि उनकी सरकार बनी तो उनकी सुनी जाएगी. लेकिन जयंत गलतफहमी में हैं ऐसा नहीं होने वाला.
Also Read:
अमित शाह ने कहा, बीते दिनों अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था. जयंत जी को लगता है कि उनकी सरकार बनी, तो उनकी सुनी जाएगी. जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना. जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा.
अमित शाह ने कहा, सपा-बसपा ने 10 साल तक यूपीए सरकार का समर्थन किया था. मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उत्तर प्रदेश को क्या दिया. शाह ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि जब इत्र वाले मित्र के यहां रेड पड़ी तो अखिलेश जी आपके पेट में मचलन क्यों हो रही है. क्या वो आपकी मौसी का बेटा लगता है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah ने अनूपशहर में जनसभा को संबोधित किया। सभा में पहुंची जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि 2022 में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ 10 मार्च को कमल खिलाएगी। #GharGharBJP pic.twitter.com/pFV81IiT0K
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 3, 2022
दरअसल, बीजेपी ने पिछले दिनों जयंत चौधरी को लेकर कई बयान दिए हैं. पहले बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा के घर जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई जाट नेताओं से मुलाकात की तो परवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जयंत चौधरी के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा- ‘हम जयंत चौधरी का अपने घर (बीजेपी) में स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलत रास्ता चुना है. फिर प्रेसवार्ता कर समाजवादी पार्टी और आरएलडी पर कई आरोप लगाए.
इसके बाद में जयंत चौधरी ने बीजेपी की इस पेशकश को ठुकराते हुए कहा, न्योता उन्हें नहीं, उन 700 से ज्यादा किसान परवारों को दीजिए, जिनके घर आपने उजाड़ दिए. इसके बाद बुधवार को ही जयंत चौधरी ने मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह पर जमकर निशाना साधा था. जयंत ने कहा, आपके मजबूत कार्यकर्ता और पिछले बार चुनाव लड़े योगेश (नौहवार) को बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने तोड़ने का प्रयास किया और कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो जाए तो वह उसको हेमा मालिनी बना देंगे, लेकिन योगेश नौहवार ने वफादारी निभाते हुए अमित शाह को इस बात के लिए मना कर दिया. जयंत ने बुधवार को कहा, मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता हूं, मुझे खुश करके आपको क्या मिलेगा. जनता के लिए क्या करोगे उन किसान परिवारों के लिए क्या किया. (आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें