
यूपी: असदुद्दीन ओवैसी की कार पर कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने हथियारों के साथ एक को पकड़ा, MIM ने कहा- चुनाव आयोग जांच करे
एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी कार पर हमला किया गया. कार पर गोलियां चलाई गईं.

Firing on Asaduddin Owaisi’s Car: एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला किया गया है. ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई गईं. ये तब हुआ जब वह यूपी के मेरठ के किठौर से वापस दिल्ली के लिए जा रहे थे. ओवैसी ने गाड़ी की तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनकी कार पर निशान दिख रहे हैं. विधानसभा चुनाव के चलते ओवैसी आज पश्चिमी यूपी में थे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये हमला तब हुआ जब मैं दिल्ली के लिए निकला. चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि तीन चार लोगों द्वारा मेरी कार पर फायर किये गए. ये हमला छासरजी टोल प्लाजा के पास पर हुआ. ओवैसी की कार पर हमले से हड़कंप मच गया है.
Also Read:
- दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव, खिड़कियां क्षतिग्रस्त; देर रात पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
- असम में बाल विवाह के खिलाफ एक्शन पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ, पति के जेल जाने पर देखभाल कौन करेगा'
- Gujarat Election 2022: गुजरात की रैली में फफककर रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मैं तुम्हारे सामने भीख मांग रहा हूं...
एसपी हापुड़ दीपक भूकेर ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हथियार भी बरामद हुए हैं. इस व्यक्ति का एक साथी भागने में सफल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. अरु भी तथ्य आने पर अपडेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
दिल्ली पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि घटना की जांच की जाए. ये यूपी और मोदी सरकार की जिम्मेदारी है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो. मैं इस मामले में लोकसभा स्पीकर से मिलूँगा.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi says that 3-4 rounds of bullets were fired upon his vehicle near Chhajarsi toll plaza while he was heading to Delhi after an election-related event in Kithaur, Meerut (in Uttar Pradesh).
Visual from the spot. pic.twitter.com/WXSQS88bMA — ANI (@ANI) February 3, 2022
ओवैसी ने कहा कि गोलियां चलाए जाने से मेरी गाड़ी के टायर पंचर हो गए. इसके बाद उन्हें कार बदली पड़ी.
I was leaving for Delhi after a poll event in Kithaur, Meerut (UP). 3-4 rounds of bullets were fired upon my vehicle by 2 people near Chhajarsi toll plaza; they were a total of 3-4 people. Tyres of my vehicle (in pic) punctured, I left on another vehicle: Asaduddin Owaisi to ANI pic.twitter.com/ksV6OWb57h
— ANI (@ANI) February 3, 2022
ओवैसी पर हमला ऐसे वक़्त हुआ जब यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है और ओवैसी की पार्टी भी दमखम से राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए यूपी में चुनाव लड़ रही है. वहीं, आईजी मेरठ ने इस बारे में बयान दिया है. आईजी के मुताबिक- पिलखुवा तो प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है. हम सीसीटीवी देख रहे हैं. सीसीटीवी जांच के बाद ही किसी भी तरह की पुष्टि की जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें