Top Recommended Stories

UP Polls 2022: BSP प्रमुख मायावती का हमला- 'आदित्यनाथ के गोरखपुर का मठ किसी आलीशान बंगले से कम नहीं'

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों पर सत्त्ता में आने के बाद बंगले बनवाने संबंधी बयान की आलोचना करते हुए BSP अध्यक्ष मायावती (Mayawti) ने कहा कि उनका गोरखपुर स्थित मठ भी किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है.

Updated: January 23, 2022 10:27 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

BSP, Mayawati, Reservation in medical courses, OBC, EWS, reservation, BJP,
BSP Supremo Mayawati

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों पर सत्त्ता में आने के बाद बंगले बनवाने संबंधी बयान की आलोचना करते हुए BSP अध्यक्ष मायावती (Mayawti) ने कहा कि उनका गोरखपुर स्थित मठ भी किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके मंत्रियों ने पहले अपने लिए बंगलों को निर्माण कराया था, लेकिन राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के किसी भी मंत्री ने लिए कोई बंगला नहीं बनवाया, बल्कि राज्य के 43 लाख गरीब लोगों को आवास प्रदान किए हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा सरकार ने राज्य में दो करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय प्रदान किए हैं.

Also Read:

इसके तुरंत बाद BSP सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए BJP को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने टवीट करते हुए कहा शायद पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लोगों को पता नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी द्वारा बनाया गया मठ, जहां वे ज्यादातर समय रहते हैं, किसी बड़े बंगले से कम नहीं है. बेहतर होता कि वह मतदाताओं को यह भी बता देते.

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में बसपा सरकार की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा, ‘यह भी बेहतर होता कि आदित्यनाथ अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बसपा सरकार द्वारा जनहित से जुड़े कार्यों का भी जिक्र करते. उन्हें पता होना चाहिए कि गरीबों को घर और भूमिहीनों को जमीन देने में बसपा सरकार का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.

बसपा अध्यक्ष ने तीसरे ट्वीट में अपने कार्यकाल में गरीबों को घर मुहैया कराने का दावा करते हुए कहा, ‘मान्यवर कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत महज दो चरणों में लोगों को डेढ़ लाख से ज्यादा पक्के मकान दिए गए. गरीब आवास स्वामित्व योजना के तहत परिवारों को लाभान्वित किया गया और लाखों भूमिहीन परिवारों को जमीन भी दी गई.

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में पहले चरण का प्रचार तेज होने के साथ ही भाजपा लगातार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साध रही है. भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच लड़ाई में बसपा और मायावती अभी भी पीछे चल रही हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मायावती लगातार अपने विरोधियों पर निशाना साध रही हैं और चुनाव प्रचार अभियान में आगे होने तथा राज्य में सत्ता में आने के दावे कर रही हैं.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें