
असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज होकर ये हमला किया, आरोपी हमलावरों ने पूछताछ में बताया: यूपी पुलिस
Asaduddin Owaisi News Update: हापुड़ जिले में असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलीबारी करने के आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया है

Asaduddin Owaisi, attack On Asaduddin Owaisi, UP Police, AIMIM, Hapur district, UP NEWS: यूपी के हापुड़ जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गोलीबारी (Firing On Owaisi) के मामले में यूपी पुलिस का बयान सामने आया है. यूपी पुलिस ने बताया कि ओवैसी पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर उन्होंने ये हमला किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ऑफिशियल के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों (एक गिरफ्तार, दूसरा हिरासत में लिया गया) से पूछताछ जारी है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया.
Also Read:
- UP: मंत्री से सवाल पूछने पर यू-ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज, हिरासत में लिया, अखिलेश यादव ने निशाना साधा
- मायावती ने कहा- बीजेपी, सपा, कांग्रेस घोर जातिवादी और आरक्षण विरोधी, जनता देख रही कौन किसकी 'बी' टीम
- Navratri 2023: नवरात्रि पर योगी सरकार कराएगी विशेष पूजा आयोजन, हर जिले को मिलेंगे 1 लाख रुपए | Watch Video
असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों (एक गिरफ्तार, दूसरा हिरासत में लिया गया) से पूछताछ जारी है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया: उत्तर प्रदेश पुलिस ऑफिशियल
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2022
हापुड़ पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मामले की जांच कई टीम कर रही है. दूसरे आरोपी ने भी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है.
We have inspected the spot based on the inputs we received. We have collected the evidence. One person who was identified with the help of CCTV has been apprehended. Questioning is being done. We will take this to its logical end: Praveen Kumar, IG Range, Meerut pic.twitter.com/PzNqFSyVY8
— ANI (@ANI) February 3, 2022
असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले पर यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा था कि मामले की जांच के लिए वहां आईजी मेरठ रेंज स्वयं मौजूद हैं. 5 टीमें बनाई गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर और टीमों का भी गठन किया जाएगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया था, मैं किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला.
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ जिले में गोलीबारी की गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे. उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी शाम करीब छह बजे यह घटना हुई. असदुद्दीन ओवैसी ने बताया था कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
हम टोल गेट पर थे और जब हमने अचानक तीन-चार गोलियां चलने की आवाज सुनी तो
तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि वह मेरठ और किठौर में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों के लिए सुबह में दिल्ली से रवाना हुए थे. इन कार्यक्रमों में उन्होंने दोपहर साढ़े तीन बजे पैदल मार्च किया था.
ओवैसी ने बताया कि उनके काफिले में चार वाहन थे. उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, ” हम टोल गेट पर थे और जब हमने अचानक तीन-चार गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वाहन की गति धीमी कर दी। मेरी कार पर भी कुछ निशान बने हैं और एक टायर पंक्चर हो गया.”
AIMIM chief Asaduddin Owaisi says that bullets were fired upon his vehicle near Chhajarsi toll plaza when he was heading to Delhi after election campaigning in Kithaur, Meerut (in UP) today.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/0VBamMqyt0 — ANI (@ANI) February 3, 2022
मोदी सरकार और योगी सरकार से भी एक अपील है: ओवैसी
ओवैसी ने कहा, ”मैंने चुनाव आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है. यह अवश्य पता चलना चाहिए कि इस घटना के पीछे किसका हाथ था. यह (नरेंद्र) मोदी सरकार और योगी (आदित्यनाथ) सरकार से भी एक अपील है.”
हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी pic.twitter.com/iHd56xBBpj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2022
ओवैसी के ट्वीट करने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की: एडीजी प्रशांत कुमार
लखनऊ में एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि ओवैसी के ट्वीट करने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की. एडीजी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में कहा,”पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वीडियो फुटेज को भी सुरक्षित कर लिया गया है. ऐसा लगता है कि दो लोगों ने गोली चलाई और उनमें से एक को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान सचिन के रूप में की गई है, जो गौतम बुद्ध नगर जिले के बादलपुर इलाके का रहने वाला है. उसके पास से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद की गई है.” उन्होंने कहा, “संतोषजनक बात यह है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा वीडियो फुटेज से पता चलता है कि वह वारदात में शामिल था. उसके साथी की तलाश की जा रही है. मेरठ के आईजी घटनास्थल पर मौजूद हैं।”
पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि साजिश कैसे रची गई
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने भी बताया कि घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य के ब्योरे की पुष्टि कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमलवारों के मकसद का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने इसकी (गोलीबारी) की साजिश कैसे रची. चूंकि घटना टोल प्लाजा पर हुई, इसलिए हम वहां उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. पुलिस की कई टीम तैनात की गई है और बहुत जल्द प्रकरण में संलिप्त अन्य को भी पकड़ लिया जाएगा.”
जांच शुरूआती चरण में है और अन्य तथ्य एवं ब्योरा उपलब्ध होने पर साझा किया जाएगा
अधिकारी ने कहा कि जांच शुरूआती चरण में है और अन्य तथ्य एवं ब्योरा उपलब्ध होने पर साझा किया जाएगा. इस बीच, जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां गोलीबारी के बाद एआईएमआईएम के कई कार्यकर्ता एवं समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था.
(इनपुट भाषा-एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें