Top Recommended Stories

असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज होकर ये हमला किया, आरोपी हमलावरों ने पूछताछ में बताया: यूपी पुलिस

Asaduddin Owaisi News Update: हापुड़ जिले में असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलीबारी करने के आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया है

Updated: February 3, 2022 11:59 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari | Edited by India.com Hindi News Desk

असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज होकर ये हमला किया, आरोपी हमलावरों ने पूछताछ में बताया: यूपी पुलिस
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ जिले में गोलीबारी के मामले में यूपी पुल‍िस आरोप‍ियों से पूछताछ कर रही है.

Asaduddin Owaisi, attack On Asaduddin Owaisi, UP Police, AIMIM, Hapur district, UP NEWS: यूपी के हापुड़ जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गोलीबारी (Firing On Owaisi) के मामले में यूपी पुल‍िस का बयान सामने आया है. यूपी पुल‍िस ने बताया कि ओवैसी पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर उन्होंने ये हमला किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ऑफिशियल के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों (एक गिरफ्तार, दूसरा हिरासत में लिया गया) से पूछताछ जारी है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया.

Also Read:

हापुड़ पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मामले की जांच कई टीम कर रही है. दूसरे आरोपी ने भी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है.

असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले पर यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा था कि मामले की जांच के लिए वहां आईजी मेरठ रेंज स्वयं मौजूद हैं. 5 टीमें बनाई गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर और टीमों का भी गठन किया जाएगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने बताया था, मैं किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला.

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ जिले में गोलीबारी की गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे. उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी शाम करीब छह बजे यह घटना हुई. असदुद्दीन ओवैसी ने बताया था कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

हम टोल गेट पर थे और जब हमने अचानक तीन-चार गोलियां चलने की आवाज सुनी तो

तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि वह मेरठ और किठौर में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों के लिए सुबह में दिल्ली से रवाना हुए थे. इन कार्यक्रमों में उन्होंने दोपहर साढ़े तीन बजे पैदल मार्च किया था.
ओवैसी ने बताया कि उनके काफिले में चार वाहन थे. उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, ” हम टोल गेट पर थे और जब हमने अचानक तीन-चार गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वाहन की गति धीमी कर दी। मेरी कार पर भी कुछ निशान बने हैं और एक टायर पंक्चर हो गया.”

मोदी सरकार और योगी सरकार से भी एक अपील है: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ”मैंने चुनाव आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है. यह अवश्य पता चलना चाहिए कि इस घटना के पीछे किसका हाथ था. यह (नरेंद्र) मोदी सरकार और योगी (आदित्यनाथ) सरकार से भी एक अपील है.”

ओवैसी के ट्वीट करने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की: एडीजी प्रशांत कुमार

लखनऊ में एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि ओवैसी के ट्वीट करने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की.  एडीजी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में कहा,”पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वीडियो फुटेज को भी सुरक्षित कर लिया गया है. ऐसा लगता है कि दो लोगों ने गोली चलाई और उनमें से एक को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान सचिन के रूप में की गई है, जो गौतम बुद्ध नगर जिले के बादलपुर इलाके का रहने वाला है. उसके पास से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद की गई है.” उन्होंने कहा, “संतोषजनक बात यह है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा वीडियो फुटेज से पता चलता है कि वह वारदात में शामिल था. उसके साथी की तलाश की जा रही है. मेरठ के आईजी घटनास्थल पर मौजूद हैं।”

पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं क‍ि साजिश कैसे रची गई

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने भी बताया कि घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य के ब्योरे की पुष्टि कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमलवारों के मकसद का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने इसकी (गोलीबारी) की साजिश कैसे रची. चूंकि घटना टोल प्लाजा पर हुई, इसलिए हम वहां उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. पुलिस की कई टीम तैनात की गई है और बहुत जल्द प्रकरण में संलिप्त अन्य को भी पकड़ लिया जाएगा.”

जांच शुरूआती चरण में है और अन्य तथ्य एवं ब्योरा उपलब्ध होने पर साझा किया जाएगा

अधिकारी ने कहा कि जांच शुरूआती चरण में है और अन्य तथ्य एवं ब्योरा उपलब्ध होने पर साझा किया जाएगा. इस बीच, जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां गोलीबारी के बाद एआईएमआईएम के कई कार्यकर्ता एवं समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था.

(इनपुट भाषा-एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 10:26 PM IST

Updated Date: February 3, 2022 11:59 PM IST