Top Recommended Stories

अयोध्या में 4 महिलाओं का रेप और मर्डर, आरोपी युवक गिरफ्तार

अयोध्या के एडिशनल एसपी अतुल कुमार सोनकर ने कहा, आरोपी अमरेंद्र ने बाराबंकी में तीन और अयोध्या में एक महिला की हत्या की. उसने चारों हत्याओं को एक ही तरीके से अंजाम दिया.

Updated: January 26, 2023 12:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Avinash Rai

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अयोध्या: अयोध्या में पुलिस ने 50 दिनों में चार बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटनाएं अयोध्या और बाराबंकी जिलों में हुईं. पुलिस ने दावा किया कि युवक ने बिना किसी कारण के अनजान महिलाओं की हत्या कर दी. आरोपी को अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. अयोध्या के एडिशनल एसपी अतुल कुमार सोनकर ने कहा, आरोपी अमरेंद्र ने बाराबंकी में तीन और अयोध्या में एक महिला की हत्या की. उसने चारों हत्याओं को एक ही तरीके से अंजाम दिया. पहले उसने महिलाओं के बलात्कार किया और फिर उन्हें मार डाला.

Also Read:

पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की थी और बाराबंकी पुलिस की छह टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थीं. जनता से पुलिस से उसे गिरफ्तार करने की अपील भी की थी. 5 दिसंबर 2022 को मवई के खुशीटी गांव की 60 वर्षीय महिला सुबह घर से निकली थी. शाम तक जब वह नहीं लौटी, तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करायी. पुलिस को अगले दिन उसका नग्न शरीर मिला. महिला के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी. 17 दिसंबर को रामसनेही घाट स्थित इब्राहिमाबाद गांव के एक खेत में 62 वर्षीय महिला की लाश इसी तरह की अवस्था में मिली थी. बाराबंकी के रामसनेही घाट थाने से 3 किमी दूर ठठरहा गांव में 29 दिसंबर को एक महिला लापता हो गई थी. अगले दिन उसका शव खेत में मिला था. यह महिला 55 साल की थी और हत्या का पैटर्न भी ऐसा ही था. उसके साथ रेप भी किया गया.

पुलिस आश्वस्त थी कि हत्याएं एक व्यक्ति द्वारा की गई थीं, एक साइको किलर जो बुजुर्ग और मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को लक्षित कर रहा था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगाई गईं. अयोध्या में रुदौली सर्कल के डिप्टी एसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा, हमें मवई थाना क्षेत्र के उन्हौना गांव से सूचना मिली कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने एक महिला पर हमला किया और उसके साथ बलात्कार करने और उसका गला घोंटने की कोशिश की. स्थानीय निवासियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने बाराबंकी और अयोध्या में अन्य महिलाओं के साथ बलात्कार किया और उनकी हत्या कर दी. उसने यह भी स्वीकार किया कि जब भी उसने अधेड़ और बुजुर्ग महिलाओं को सुनसान जगहों पर अकेला पाया, तो उसने अपराध किए.

(इनपुट-आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2023 11:59 AM IST

Updated Date: January 26, 2023 12:00 PM IST