Top Recommended Stories

अखिलेश से नाराज चल रहे Azam Khan की क्या होगी सियासी राह? खुले हैं ये 6 रास्ते

आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी जग जाहिर हो चुकी है. ऐसे में संभावना है कि अखिलेश यादव जल्द ही समाजवादी पार्टी से किनारा कर सकते हैं. इस बीच अगर वे पार्टी छोड़ते हैं तो उनके पास केवल 6 ही राजनीतिक रास्ते होंगे जिसका सहारा आजम खान लेंगे.

Published: April 26, 2022 2:28 PM IST

By Avinash Rai

Samajwadi Party MP Azam Khan

Azam Khan Left Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों गर्म है. राज्य की राजनीति के केंद्र में आजम खान हैं. आजम खान जो कि सीतापुर जेल में बंद हैं वे इन दिनों समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी नाराजगी की बात तब सामने आई जब दूसरे दल के नेता जेल में आजम खान से मिलने के लिए पहुंचने लगे. आजम खान से शिवपाल यादव समेत कई नेताओं ने मुलाकात की है. हाल ही में कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने उनसे मुलाकात की. ऐसे में अब आजम खान की नाराजगी सामने आ चुकी है. लेकिन अब देखना यह है कि आजम खान के पास क्या-क्या राजनीतिक विकल्प है.

Also Read:

जेल में मिलने नहीं पहुंचे अखिलेश यादव

सीतापुर जेल में 26 महीने से बंद आजम खान को लेकर बीते दिनों यह कहा जा रहा था कि अगर नेताजी चाहते तो उन्हें जेल से बाहर निकला जा सकता था. लंबे वक्त से जेल में बंद आजम खान से मिलने के लिए अखिलेश यादव एक भी बार जेल नहीं गए. वहीं उनकी पार्टी भी आजम खान की रिहाई के लिए लड़ती नजर नहीं आई. ऐसे में आजम खान के जेल से बाहर आने से पहले सियासी पारा गर्म है. पिछले 6 दिन में आजम खान और उनके परिवार से कई दिग्गज नेता मुलाकात कर चुके हैं.

आजम खान के राजनीतिक विकल्प

1- शिवपाल यादव से मिलाएंगे हाथ

आजम खान और शिवपाल यादव दोनों ही कभी एक ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से थे जो कि पार्टी की अहम भूमिकाओं का निर्वहन करते थे. वहीं दोनों नेताओं की अखिलेश यादव से नाराजगी है. शिवपाल यादव दोबारा प्रगतिशील पार्टी को खड़ा करने की फिराक में हैं. शिवपाल यादव भी अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं बीते दिनों वे आजम खान से मिलने शिवपाल यादव जेल भी गए थे.

2- ओवैसी से मिलाएंगे हाथ

मुसलमानों के लिए हर मोर्चे पर लड़ रही AIMIM लगातार योगी-मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते रहे हैं. मुसलमानों में भी ओवैसी भाईयों का खूब बोलबाला है. वहीं आजम खान की राजनीति के केंद्र में भी मुसलमान रहे हैं. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार आजम खान को अपनी पार्टी में आने का न्यौता दे रहे हैं.

3- कांग्रेस का करेंगे रुख

राज्य में खस्ताहाल चल रही कांग्रेस पार्टी को अपनी जमीन तैयार करने में आजम खान मददगार साबित हो सकते हैं. बीते दिनों आजम खान से मिलने के कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम जेल पहुंचे थे. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि आजम खान कांग्रेस पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं.

4- जयंत चौधरी की पार्टी में हो सकते हैं शामिल

आजम खान के परिवार से आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने रामपुर जाकर मुलाकात की. इस दौरान जयंत ने कहा कि आजम खान से उनके परिवार का संबंध काफी पुराना है. उनके पिता चौधरी अजीत सिंह उनके बहुत अच्छे दोस्त थे. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी थी कि वे उनसे मिलने जाएं.

5- बसपा का देंगे साथ

विधानसभा चुनाव में बसपा को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुसलमानों को टिकट देने में मायावती आगे रहीं. फिलहाल बसपा के पास कोई बड़ा मुस्लिम चेहरा नहीं है. ऐसे मे आजम खान को बसपा साध सकती है.

6- बनाएंगे खुद की पार्टी

आजम खान अगर समाजवादी पार्टी से अलग होते हैं तो वे खुद की पार्टी भी बना सकते हैं. आजम खान अपनी पार्टी बनाकर भाजपा के खिलाफ ताल ठोक सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.