
BJP नेता बबीता फोगाट के काफिले पर मेरठ में हमला, सपा-आरएलडी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया
मेरठ में अपनी गाड़ी पर हुए हमले पर भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा, मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई. मेरे काफिले की अन्य गाड़ियां को भी तोड़ा गया

Babita Phogat, Meerut, Bjp, SP, RLD, UP Assembly Elections 2022: महिला पहलवान व बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) के काफिले पर आज शनिवार को हमला किया गया है. यूपी चुनाव में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में प्रचार कर रहीं बबीता फोगाट के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है. उनकी गाड़ी का कांच भी फूटा हैं. बीजेपी नेता ने इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई हैं. फोगाट ने सपा और आरएलडी पर गुंडागर्दी फैलाने के आरोप लगाए हैं.
Also Read:
- Name Change News: महाराष्ट्र के अहमदनगर का नाम बदलने की फिर उठी मांग, जानें BJP विधायक की क्या है अपील
- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश यादव- '2024 से पहले हार मान चुकी है भाजपा', संजय राउत बोले- क्या बीजेपी में सब संत हैं?
- Nagaland Meghalaya Polls 2023: नगालैंड, मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, कड़ी सुरक्षा में डाले जाएंगे वोट
BJP leader and wrestler Babita Phogat alleges that her car was attacked by some miscreants during poll campaigning in Meerut, UP#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/QvjFJnhnWJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
मेरठ में अपनी गाड़ी पर हुए हमले पर भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा, मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई. मेरे काफिले की अन्य गाड़ियां को भी तोड़ा गया. मामले में हमने FIR दर्ज कराई है. सपा और RLD ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग गुंडागर्दी फैलाते हैं.
मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई। काफिले की अन्य गाड़ियां को भी तोड़ा गया। मामले में हमने FIR दर्ज़ कराई है। सपा और RLD ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग गुंडागर्दी फैलाते हैं: मेरठ में अपनी गाड़ी पर हुए हमले पर भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट pic.twitter.com/z5hWJNfRk6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने मेरठ में कहा, जयंत चौधरी जी आप अपने मां-बाप के संस्कार भूल गए हैं. बुरी संगत का असर आप दिखाने लग गए हैं.
शुरुआती जानकारी में बताया गया कि यूपी के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया.
उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. शनिवार को सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा में जनसंपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट व प्रत्याशी की पत्नी सिंपल सिंह पहुंची थीं. भाजपा नेता अनिल चौधरी ने बताया कि गांव में जनसंपर्क खत्म होने वाला ही था, जब प्रत्याशी की पत्नि व बबीता फोगाट जनसंपर्क करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी के घर पहुंची.
आरोप है कि तभी सपा-रालोद गठबंधन के कार्यकर्ता हाथ में झंडे लेकर वहां पहुंच गए और जबरन घर में घुसकर विरोध करने लगे. इसके बाद उनसे जाने को कहा गया तो आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई. इस दौरान सतेंद्र चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सचिन पंघाल, रौनक चौधरी व भूरा सहित कई महिलाएं भी घायल हो गईं. इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस ने सतेंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया.
वहीं बबीता फोगाट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केवल महिलाएं थी. आरोप लगाया कि आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से अभद्रता की है. इस दौरान कुछ महिला भी मामूली रूप घायल हुई हैं. आरोपितों ने गाड़ी के ऊपर भी डंडे मारे हैं. एक डंडा मेरी गाड़ी पर भी मारा गया. मेरा ड्राइवर बच गया है.
एसपी (पुलिस अधीक्षक) देहात मेरठ ने बताया कि, “फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है. कोई फुटेज भी सामने नहीं आया है. केवल एक आदमी के नाक पर खरोच आई है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.
(इनपुट: एएनआई-आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें