Top Recommended Stories

बीकॉम के छात्र ने चाची से कहा- आपसे 'संबंध' बनाना हैं, जवाब में मिला थप्पड़, फिर...

पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने की एक घटना सामने आई है.

Published: January 31, 2021 1:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk

19-Year-Old Model Sodomised And Thrashed Brutally by 4 People in Mumbai, Friend Filmed The Sexual Attack

मेरठ (उत्तर प्रदेश): एक बीकॉम के छात्र ने अपनी चाची से ही सम्बन्ध (Relationship) बनाने की कोशिश की. चाची ने सम्बन्ध बनाने की बात सुन भतीजे को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद गुस्साए भतीजे ने चाची पर चाक़ू से हमला कर दिया. गर्दन पर हमले की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अरेस्ट कर लिया है.

Also Read:

मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. यहां पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने की एक घटना सामने आई है. शारीरिक संबंध बनाने (Relationship with Aunty) से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी चाची की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, घटना दो दिन पहले की है. महिला की लाश उसके घर में बरामद हुई. उसका गला रेता हुआ था और उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी जख्म के निशान थे. थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने महिला के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. वह अभी बी. कॉम फाइनल ईयर (B.Com Final Year) का स्टूडेंट है.

पुलिस ने कहा कि महिला के भतीजे ने कथित तौर पर उससे शारीरिक सम्बंध (Sexual Relationship) बनाने को कहा. इस पर महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और उसका पोल खोलने की धमकी दी. इसके बाद उस युवक ने चाकू से उसका गला रेत दिया. पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों ने उस आरोपी युवक को पहचान लिया. पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष हाजिर होने पर वह बहुत नर्वस था. उसके भी हाथों और छाती पर जख्मों के निशान थे.

यह चोट कैसे लगी – यह पूछे जाने पर वह निरुत्तर हो गया. बहरहाल, पूछताछ के दौरान उसने यह स्वीकार किया कि यह हत्या उसी ने ही की है. इसके पीछे की मंशा को भी उसने बताया. उसके अपराध की पुष्टि उस समय हो गई जब पुलिस उसके घर पहुंची और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2021 1:42 PM IST