
UP चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट; देखें पूरी LIST
BJP Candidate List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार रात 45 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. भारतीय जनता पार्टी (BJP UP List) की इस सूची के अनुसार स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है.

BJP Candidate List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार रात 45 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. भारतीय जनता पार्टी (BJP UP List) की इस सूची के अनुसार स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है. भाजपा ने शिवपुर से अनिल राजभर, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, लम्भुआ से सीताराम वर्मा और बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य को टिकट दिया है.
Also Read:
मालूम हो कि 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए BJP अब तक 355 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. मालूम हो कि यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
किन पार्टियों में है यूपी की जंग
यूपी में एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (SP) पांच साल बाद फिर सत्ता हथियाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. तीसरी तरफ मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी है जो 10 साल से सत्ता से बाहर है और एक बार फिर यूपी की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहती है.
उधर, प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृ्त्व में कांग्रेस भी इस बार उत्तर प्रदेश में जोर (UP Elections 2022) अजमाइश कर रही है, ताकि सबसे बड़े प्रदेश में उसका सत्ता से अज्ञातवास खत्म हो. इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टियां भी यूपी के चुनावों में अपना भाग्य आजमा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें