
लता मंगेशकर के निधन के कारण स्थगित किया गया UP बीजेपी का संकल्प पत्र कार्यक्रम
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Demise) के कारण उत्तर प्रदेश में बीजेपी (UP BJP) ने अपने संकल्प पत्र (BJP Manifesto) के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Demise) के कारण उत्तर प्रदेश में बीजेपी (UP BJP) ने अपने संकल्प पत्र (BJP Manifesto) के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. बीजेपी नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि लता मंगेशकर के निधन से अपूर्ण क्षति हुई है पूरा देश शोकाकुल है. हमने लोक संकल्प पत्र की जो घोषणा होनी थी उसे स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि नई तिथि का ऐलान किया जाएगा. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव शोक व्यक्त संबोधन दिया, जहां अमित शाह (Amit Shah) समेत सभी नेता ने मौन व्रत धारण किया.
Also Read:
- Tripura Assembly Election: अमित शाह ने कहा- बीजेपी की 'डबल इंजन' सरकार ही त्रिपुरा को ‘तिहरी मुसीबत’ से बचा सकती है
- केंद्र सरकार आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद को नियंत्रित करने में सफल रही: गृह मंत्री अमित शाह
- Lata Mangeshkar: 'स्वर कोकिला' की पहली पुण्यतिथी पर सैंड आर्टिस्ट ने बनाई 6 फीट ऊंची रेत की मूर्ति
Lucknow | Union Home Minister Amit Shah, CM Adityanath, Dy CM KP Maurya & UP BJP chief Swatantra Dev Singh observe 2-minute silence to pay tribute to Lata Mangeshkar
The release of BJP manifesto for Uttar Pradesh Assembly polls postponed due to demise of Lata Mangeshkar pic.twitter.com/7CKR0cItmi — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 6, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री बीजेपी के संकल्प पत्र को सबके सामने रखने वाले थे. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं लेकिन लता मंगेशकर के निधन ने इस पर फिलहाल विराम लगा दिया. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बनाई गई संकल्पपत्र समिति ने प्रदेश भर से विभिन्न माध्यमों से आए सुझावों को एकत्र कर जनहितैषी आकांक्षाओं का संकलन किया गया है जिसका अनावरण गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाना था. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वह संकल्पपत्र को लेकर फिर हम जनता के बीच जाएंगे और प्रदेश की जनता से दोबारा भाजपा की सरकार बनाने का आशीर्वाद लेंगे.
गौर हो, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के निधन पर भारत सरकार ने देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. शोक के दौरान 2 दिनों तक देश का राष्ट्रीय ध्वज उनके सम्मान में आधा झुका रहेगा. राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी सरकारी या औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता है. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे से लिपटाया जाएगा और सशस्त्र सेना के जवान अंतिम संस्कार में उन्हें सलामी देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें