Top Recommended Stories

UP Election 2022: BJP ने यूपी चुनाव के लिए 8 और नामों का किया ऐलान, देखें List

भारतीय जनता पार्टी ने आज मंगलवार की रात यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 8 उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की है

Published: January 25, 2022 11:45 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Goa Assembly Elections 2022, Goa Assembly Election 2022, Assembly Elections 2022, BJP candidates List, BJP, Goa,
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

UP Election 202, BJP candidates List, BJP: भारतीय जनता पार्टी ने आज मंगलवार की रात यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 8 उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की है. यूपी बीजेपी ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस सूची को शेयर किया है. बीजेपी ने उत्‍तर प्रदेश में उम्‍मीदवारों की यह छठवीं सूची जारी की है. बीजेपी ने इस सूची में 8 में से 5 आरक्षित सीटें हैं.

Also Read:

बीजेपी की इस सूची में जिन 8 उम्‍मीदवारों को टिकट दिया गया है. हरी ओम वर्मा को अमापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. ममतेश शाक्‍य को पटियाली सीट से, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा को, जलेसर (एससी) से संजीव कुमार दिवाकर को, किशनी (एससी) सीट से डॉ. प्रियरंजन आशु दिवाकर को, भरथना (एससी) डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरैया (एससी) सीट से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद से (एससी) सीट से पूनम शंखवार को टिकट दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को औरैया से गुड़िया कठेरिया और कानपुर देहात के रसूलाबाद से पूनम संखवार समेत आठ और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
पार्टी ने जलेसर निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार दिवाकर और एटा जिले की मरहरा सीट से वीरेंद्र वर्मा उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने पटियाली से ममतेश शाक्य और अमांपुर (दोनों कासगंज जिले में) से हरिओम वर्मा का नाम घोषित किया है.

पार्टी ने मैनपुरी जिले की किशनी सीट से प्रियारंजन आशु दिवाकर को मैदान में उतारने का फैसला किया है. इसी तरह इटावा जिले की भरथना विधानसभा क्षेत्र से सिद्धार्थ शंकर दोहरे को मैदान में उतारा गया है. औरैया, कानपुर देहात, एटा, कासगंज, मैनपुरी और इटावा जिलों में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.