Top Recommended Stories

मायावती ने इन पदों पर रहने वाले बसपा नेताओं को हटाया, कहा- चुनावों में हार पार्टी के लिए सबक

बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी में बड़े बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Published: March 27, 2022 4:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Mayawati, BSP, Ganga Expressway, SP, BJP, Congress, Rahul Gandhi, UP Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, UP Assembly Election 2022, BJP, Congress, PM Modi, UP, Uttar Pradesh, Politics, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Chunav, UP Politics, Politics, UP,
BSP Chief Mayawati (File Photo)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के पदों को छोड़कर पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है. पार्टी की चुनावी हार पर चर्चा के लिए लखनऊ में बुलाई गई एक बैठक में मायावती ने कार्रवाई की घोषणा की. मायावती ने माना कि चुनाव में उनकी पार्टी की हार एक ‘सबक’ है. इसी के साथ ही बसपा ने आजमगढ़ उपचुनाव के लिए गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने करहल विधानसभा सीट जीतकर आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव होना है.

Also Read:

शाह आलम उर्फ गुड्ड जमाली हाल ही में एआईएमआईएम (AIMIM) छोड़कर बसपा में लौट आए थे. उन्होंने एआईएमआईएम के टिकट पर आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र (Mubarakpur Vidhansabha Seat) से चुनाव लड़ा था. वह 2017 में सीट जीतने के बाद मुबारकपुर निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक थे. बैठक में राज्य विधानसभा चुनाव हारने वाले सभी 402 पार्टी उम्मीदवारों ने भाग लिया.

बसपा केवल एक सीट जीत सकी- बलिया में रसरा जहां उमा शंकर सिंह ने अपनी सीट बरकरार रखी है. उन्होंने कहा कि बसपा के खिलाफ नकारात्मक अभियान मतदाताओं को गुमराह करने में सफल रहा. बसपा ने भी इन चुनावों में अपने वोट शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.