Top Recommended Stories

पीएम और सीएम बनने का सपना देखती हैं मायावती, कहा-राष्ट्रपति बनने का ख्वाब नहीं, बताई ये वजह

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि मैं देश की पीएम और सीएम बनने का सपना देखती हूं लेकिन देश का राष्ट्रपति बनने का ख्वाब नहीं देखती, इसके पीछे उन्होंने बतायी ये वजह....

Published: April 28, 2022 1:10 PM IST

By Kajal Kumari

पीएम और सीएम बनने का सपना देखती हैं मायावती, कहा-राष्ट्रपति बनने का ख्वाब नहीं, बताई ये वजह
BSP supremo Mayawati

Uttar Pradesh News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कह दी. मायावती ने कहा, ”मैं देश की पीएम और फिर से यूपी की सीएम बनने का सपना तो देखती हूं, लेकिन मैं देश की राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देख सकती. इसके पीछे उन्होंने वजह ये बताई है कि यूपी में मुस्लिम और कमजोर वर्ग पर हो रहे जुल्म के लिए सपा मुखिया कसूरवार हैं. यूपी में बीजेपी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) जिम्मेदार है. सपा मुझे देश का राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रही है ताकि यूपी के सीएम पद के लिए उनका रास्ता साफ हो. मायावती ने कहा कि अभी भी वे अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब तो घिनौनी राजनीति बंद करो.

Also Read:

 मैं ऐश-आराम की जिंदगी नहीं चाहती

मायावती ने कहा कि मैंने अपनी जिदंगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलकर दबे-कुचले लोगों को अपने पैरे को खड़ा करने के लिए समर्पित की है. सपा पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि सब जानते हैं कि यह काम मैं देश का राष्ट्रपति बनकर नहीं बल्कि यूपी की सीएम और देश का पीएम बनकर कर सकती हूं.

मायावती ने कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यूपी सहित पूरे देश में दलित, मुस्लिम, आदिवासी और सवर्ण के गरीब बसपा से जुड़ जाते हैं तो बसपा प्रमुख को यूपी की सीएम और देश का पीएम बना सकते हैं. इनके वोट में बहुत ताकत हैं, बशर्ते दोबारा बसपा से जुड़ जाएं और चुनाव में बहकावे में ना आएं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें