
सपा से नाराज आजम खान पर मायावती की खास नरमी, ट्वीट कर योगी सरकार को भी जमकर सुनाई खरी-खोटी
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे आजम खान के सपोर्ट में उतरीं बसपा प्रमुख मायावती ने खास नरमी दिखाई है और ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस बीच खबर ये भी है कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा जेल में बंद आजम खान से मुलाकात कर सकते हैं.

UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) भले ही अखिलेश यादव से नाराज चल रही हों लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता जेल में बंद आजम खान (SP Leader Azam Khan) का समर्थन किया है. आजम खान के समर्थन में ट्वीटर करते हुए मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा, यूपी और अन्य बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की तरह ही गरीबों, दलितों, अदिवासियों और मुस्लिमों को टारगेट कर जुल्म, ज्यादती और भय का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है.
Also Read:
सतीश मिश्रा मिलेगें जेल में बंद आजम खान से
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इस हफ्ते आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जा सकते हैं. माना जा रहा है कि वे सतीश मिश्रा मायावती के दूत के तौर पर आजम खान से मुलाकात करेंगे. वहीं बसपा के एक बड़े नेता की मीटिंग पहले ही आजम खान के करीबियों से हो चुकी है. अब ऐसे में बसपा के आजम खान के करीब आने की खबर सामने आ रही है.
मायावती ने योगी सरकार पर कसा तंज, आजम को किया सपोर्ट
रामपुर से विधायक और सपा के कद्दावर मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान के समर्थन में मायावती ने आगे अपने ट्वीट में लिखा-इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्यवाही तथा वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?
साथ ही, देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है.
सपा से नाराज चल रहे हैं आजम खान
जेल में बंद आजम खान और उनका परिवार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहा है. आजम खान पिछले दो सालों से जेल में बंद हैं. आजम खान पर करीब 80 से ज्यादा केस चल रहे हैं. इन दो सालों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव सिर्फ एक बार आजम खान से मिलने जेल गए हैं, लेकिन उनकी रिहाई के लिए किसी तरह का कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया है. आजम खान की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें