
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक सरकारी अस्पताल की छत पर एक भैंस पहुंचने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पहली मंजिल पर भैंस के जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलने पर प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम गुन्नौर रामकेश सिंह ने बताया कि भैंस रैंप के सहारे पहली मंजिल पर चढ़ गई थी. भैंस को किसी तरह से छत से नीचे लाया गया. इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. सबसे बड़ा सवाल यह है कि भैस जब अस्पताल में पहुंची तो वहां पर क्यो कोई मौजूद नहीं था. अगर अस्पताल का कोई स्टाफ वहां मौजूद था तो उसे वहां से भगाया क्यों नहीं गया. क्या यह लापरवाही नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में भैंस पहुंची तो उसे किसी ने नहीं भगाया. वह टहलते हुई स्वास्थ्य केंद्र की पहली मंजिल पर भी पहुंच गई. तब भी अस्पताल के स्टाफ को पता नहीं चला. वहां मौजूद मरीज जब इधर-उधर भागने लगे तो मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को हुई. इसके बाद इसकी जानकारी एसडीएम और अस्पताल के सीनियर अधिकारियों को दी गई. भैंस को किसी तरह से नीचे लाया गया तब जाकर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहुत से मरीज इलाज कराने रोजाना जाते हैं. अस्पताल परिसर में जानवर भी कभी-कभी पहुंच जाते हैं. यह भैंस किसकी थी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पायी है.
(इनपुट- एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें States की और अन्य ताजा-तरीन खबरें