Top Recommended Stories

एक्सीडेंट के बाद बाइक को पांच किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया कार सवार, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां पेट्रोल पंप के बाहर खड़े एक व्यक्ति और उसकी बाइक को कार ने जोरदार टक्कर मारी और फिर बाइक को पांच किलोमीटर तक घसीटता हुआ चला गया.

Updated: May 27, 2022 1:21 PM IST

By Digpal Singh

एक्सीडेंट के बाद बाइक को पांच किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया कार सवार, देखें वीडियो

सड़क पर एक्सीडेंट और हिट एंड रन के कई मामले आपने पढ़े और सुने होंगे. लेकिन इस तरह का मामला शायद ही कभी आपने पढ़ा या सुना होगा. एक्सीडेंट की यह घटना रायबरेली की है, जिसमें बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद जब बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई तो ड्राइवर उसे पांच किलोमीटर तक घसीटता चला गया. इस घटना का एक छोटा सा वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Also Read:

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नसीराबाद धाना क्षेत्र के छतोह का है. यहां मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बाद विशेश्वरपुर गांव का निवासी देशराज कोरी पेट्रोल पंप के बाहर की फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान सलोन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने देशराज और उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी.

इस टक्कर से देशराज उछलकर खाई में जा गिरा और इसकी बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई. टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो कार ड्राइवर घबरा गया. इसके बाद उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी. इस दौरान मोटरसाइकिल उसकी कार के अगले हिस्से में फंसी रही और वह पांच किमी तक बाइक को घसीटता हुआ तेजी से आगे बढ़ता चला गया.

इस दौरान सड़क पर रगड़ने के कारण बाइक से चिंगारियां निकलती रही, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी. उसने पांच किमी तक गाड़ी ड्राइव करने के बाद कार सीधे नसीराबाद थाने में जाकर रोकी. कार से टक्कर लगने के बाद खाई में गिरने से देशराज को गंभीर चोटें आईं और उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

यह घटना मंगलवार 24 नवंबर की है. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.