
UP Election 2022: सीएम योगी ने किया दावा- रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तान में दावा किया है कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 202) के प्रचार के दौरान दावा किया है कि सपा (SP) का सूपड़ा साफ हो रहा है. सीएम योगी ने सुलतानपुर (Sultanpur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे. एक मज़बूत सरकार दमदार होती है.
Also Read:
- अतीक अहमद के ऑफिस से 72.37 लाख कैश और एक दर्जन हथियार बरामद, क्या उमेश पाल मर्डर में इनका उपयोग हुआ?
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ़ हो रहा है। बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे। एक मज़बूत सरकार दमदार होती है… : सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/ddI7Mv8WmB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
सपा और बसपा जब भी सत्ता में आते ही अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आईं
सीएम योगी ने कहा, सपा और बसपा जब भी सत्ता में आईं, वह अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आईं हैं. सपा के समय प्रदेश में 700 देंगे हुए और बसपा के समय 364 दंगे हुए थे. सपा की पहली सरकार के समय दर्ज़नों आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी.
एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं
सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं. गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है. सीएम योगी ने कहा, यूपी सरकार ऑनलाइन शिक्षा/परीक्षा, किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी का खर्च उठाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, बिना रंग, भाषा या भावनाओं के एसपी करते थे सैफई महोत्सव, आयोजकों को पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है. इनपुट: (एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें