Top Recommended Stories

UP Election 2022: सीएम योगी ने किया दावा- रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्‍तान में दावा किया है कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है

Published: February 23, 2022 5:18 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Uttar Pradesh Election 2022, Yogi Adityanath, bjp, CM yogi, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Elections 2022, UP Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Assembly Elections 2022, SP, bjp, Sultanpur, Election Campaign, UP Assembly Elections 2022, UP Assembly Election 2022, SP, BSP, UP Election 2022
सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आज बुधवार को सुल्‍तानपुर में सपा का सूपड़ा साफ होने का दावा क‍िया.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज बुधवार को उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 202) के प्रचार के दौरान दावा किया है कि सपा (SP) का सूपड़ा साफ हो रहा है. सीएम योगी ने सुलतानपुर (Sultanpur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे. एक मज़बूत सरकार दमदार होती है.

Also Read:

सपा और बसपा जब भी सत्ता में आते ही अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आईं

सीएम योगी ने कहा, सपा और बसपा जब भी सत्ता में आईं, वह अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आईं हैं. सपा के समय प्रदेश में 700 देंगे हुए और बसपा के समय 364 दंगे हुए थे. सपा की पहली सरकार के समय दर्ज़नों आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी.

एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं

सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं. गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है. सीएम योगी ने कहा, यूपी सरकार ऑनलाइन शिक्षा/परीक्षा, किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी का खर्च उठाएगी. मुख्‍यमंत्री ने कहा, बिना रंग, भाषा या भावनाओं के एसपी करते थे सैफई महोत्सव, आयोजकों को पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है. इनपुट: (एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 5:18 PM IST