
UP Election 2022: CM योगी का दावा- पूर्व की SP-BSP सरकारें विकास के मामले में BJP Govt से मुकाबला नहीं कर पाएंगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की पूर्ववर्ती सभी सरकारें अपने सारे कार्यकाल को मिलाकर विकास और कामकाज के मामले में बीजेपी की सरकार से मुकाबला नही कर पाएगी

UP Election 2022, बलिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि सपा (SP) और बसपा (BSP) की पूर्ववर्ती सभी सरकारें विकास एवं कामकाज के मामले में उनकी (BJP GOVT) सरकार से मुकाबला नही कर पाएगी. सीएम योगी कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई तेज होगी.
Also Read:
Uttar Pradesh | After 4 phases of polling, I can say this with confidence that there’s a wave in favour of the BJP and it will get an absolute majority. Once again BJP will cross the mark of 300 seats: UP CM Yogi Adityanath at a rally in Ballia#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/0j4lwOylVP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 26, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बलिया सदर और बैरिया विधानसभा क्षेत्रों के सरहद पर स्थित भरसौटा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में तीन साल ही काम किया है, दो साल कोरोना महामारी ने समाप्त कर दिया.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की पूर्ववर्ती सभी सरकारें अपने सारे कार्यकाल को मिलाकर विकास एवं कामकाज के मामले में उनकी सरकार से मुकाबला नही कर पाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीत चुके विधानसभा चुनाव के चार चरणों ने परिणाम तय कर दिया है और पांचवे चरण का चुनाव परिणाम निश्चित कर देंगे.
बलिया में रैली में सीएम योगी ने कहा, 4 चरणों के मतदान के बाद, मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा के पक्ष में लहर है और उसे पूर्ण बहुमत मिलेगा। एक बार फिर 300 सीटों का आंकड़ा पार करेगी बीजेपी. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि परिणाम का एहसास सपा को हो गया है और सपा के नेता अभी से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया एवं नेपाल जाने का टिकट बुक करा रहे हैं.
सीएम योगी ने इलाहाबाद का प्रयागराज व फैजाबाद का अयोध्या नामकरण करने को सही ठहराते हुए कहा, ”सरकार ने प्रदेश को नई पहचान दी है. सपा की पूर्ववर्ती सरकार में विकास के नाम पर कब्रिस्तान के चाहरदिवारी का निर्माण एवं सैफई महोत्सव कराया जाता था. भाजपा सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव , काशी में देव दीपावली व मथुरा में होली का रंगोत्सव कराया तथा मंदिरों का सुंदरीकरण किया.
योगी ने बुलडोजर से कार्रवाई को भी सही ठहराया और कहा कि माफिया गरीबों एवं विकास की धनराशि को हड़प जाते रहे हैं, इन्हें आरती की थाली तो नही दिखाई जाएगी, इनके विरुद्ध बुलडोजर ही तो चलेगा. उन्होंने प्रदेश के सारे बुलडोजर की गिनती करा ली है और हर जिले में बुलडोजर खड़ा कर दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यो व उपलब्धियों का उल्लेख करते सपा की पूर्ववर्ती सरकार पर तीखे हमले किए. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें