Top Recommended Stories

UP Polls 2022: CM योगी का अखिलेश यादव पर हमला- 'कयामत के दिन तक भी तुम्हारे सपने साकार नहीं होंगे', देखें VIDEO

यूपी के सीएम योगी ने एक चुनावी सभा में कहा, 2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था. तब दिल्ली वाला लड़का कहता था कि दंगाईयों के खिलाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए

Published: February 2, 2022 5:41 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Uttar Pradesh: Twitter Account Of CM Yogi’s Office Hacked
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath.

UP Polls 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के चुनाव के प्रचार में राजनीतिक दलों ने नेता एक-दूसरे पर कड़े प्रहार कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी (UP CM Yogi ) के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज बुधवार को सपा प्रमुख ( Samajwadi Party President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला है. योगी ने कहा, ‘कयामत’ के दिन तक भी तुम्हारे सपने साकार नहीं होंगे. एक बार नए कलेवर में ये लोग फिर से आपके सामने आ रहे हैं, माल तो वही है, लिफाफा नया है. माल तो वही सड़ा-गला पुराना है. जिसने असुरक्षा दी, जिसने दंगा दिया, जिसने माफिया दिए और आज भी कहते हैं आने दीजिए सरकार, कयामत के दिन तक तुम्‍हारा ये सपना साकार होने वाला नहीं है. ये मानकार चल लो…

Also Read:

यूपी के सीएम योगी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था. तब दिल्ली वाला लड़का कहता था कि दंगाईयों के ख़िलाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. ये लोग नए कवर के साथ फिर से आ गए हैं, माल वही है, लेकिन लिफाफा नया है…

सीएम योगी ने कहा, भाईयो और बहनों जब 2013 का दंगा हुआ था, तब सचिव और गौरव नाम के दो जाट युवकों की निर्मम हत्‍या हुई थी. लखनऊ वाला जो लड़का है न.. ये सत्‍ता में था, तब हत्‍या करवा रहा था. हत्‍यारों को प्रश्रय दे रहा था. दंगाईयों को बुलाकर लखनऊ में उनका सम्‍मान कर रहा था और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उन दंगाईयों के खिलाफ आवाज उठा रहा था, उन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और व्‍यापारियों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करके उन्‍हें जेलों के अंदर डाला जा रहा था और दिल्‍ली वाल लड़का तमाशा बनाकर तब भी कहता था, अरे दंगाईयों के खिलाफ ज्‍यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. एक बार नए कलेवर में ये लोग फिर से आपके सामने आ रहे हैं, माल तो वही है, लिफाफा नया है. माल तो वही सड़ा-गला पुराना है. जिसने असुरक्षा दी, जिसने दंगा दिया, जिसने माफिया दिए और आज भी कहते हैं आने दीजिए सरकार, कयामत के दिन तक तुम्‍हारा ये सपना साकार होने वाला नहीं है. ये मानकार चल लो…

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2022 5:41 PM IST