Top Recommended Stories

UP: CM योगी का सपा चीफ अखिलेश यादव पर हमला, जिनकी टोपियां निर्दोषों के खून से रंगी हुई हों...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने मुजफ्फरनगर दंगों को भड़काया और अपनी निगरानी में अपराधियों को अपराध के बाद बच निकलने में मदद की

Published: January 29, 2022 10:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

up election 2022 news live updates
up election 2022 news live updates

CM yogi, yogi Adityanath,  UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाया कि उसने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों को भड़काया और अपनी निगरानी में अपराधियों को अपराध के बाद बच निकलने में मदद की. मुजफ्फरनगर में मुसलमानों और जाटों के बीच हुए दंगों के दौरान 62 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.

Also Read:

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आज शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर तीखे हमले किए. गाज़ियाबाद में CM योगी ने कहा, दंगों के कारण मारे गए निर्दोषों के खून से और निर्दोष रामभक्तों पर गोलियों से जिनकी टोपियां रंगी हुई हों वे लोग आज शांति का उपदेश दे रहे हैं, इन्हें बोलने में जरा भी संकोच नहीं होता. चुनाव में इन्होंने फिर से उन्हीं दागी लोगों को प्रत्याशी बनाया है.

आदित्यनाथ ने कहा कि पीड़ितों में से दो गौरव और सचिन की हत्या केवल इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने अपनी रिश्तेदार के उत्पीड़न पर आपत्ति जतायी थी. उन्होंने कहा, जिस पार्टी की टोपी किसानों और निर्दोष राम भक्तों के खून से रंगी है, वह सद्भाव की गुहार लगा रही है.

उन्होंने राज्य में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार द्वारा 1990 में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने की घटना की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि जिन लोगों ने भगवान राम के भक्तों पर गोली चलाई, उन्हें लोगों से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो ‘कैराना पलायन’, सियाना अशांति और मुजफ्फरनगर दंगों के लिए जिम्मेदार हैं.

योगी ने कहा, बुआ-भतीजे में तो इस बात की प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन कितने बड़े अपराधी को टिकट देगा. ऐसे अपराधी जब विधायक बनेंगे तो फूल की खेती तो करेंगे नहीं, ये तो तमंचे की ही खेती करेंगे.

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस में क्या इतना दम है कि ये गुंडे और माफियाओं से भीख मंगा सकें. ये दल तो माफियाओं के सामने नाक रगड़ते हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, काम करने के लिए दम चाहिए. अपराधियों के सामने जो लोग दुम दबाकर गिघियाते थे वो सत्ता का संचालन नहीं कर सकते.

आदित्यनाथ ने दावा किया कि भाजपा के फिर से सत्ता में आने पर 10 मार्च के बाद राज्य में अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ऐसे अपराधी सड़कों पर सब्जियां बेचेंगे लेकिन किसी भी व्यापारी को छूने की हिम्मत नहीं करेंगे.

वहीं, बागपत में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले दंगाईयों को CM आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था, पेशेवर माफियाओं पर पहले सरकार इतनी मेहरबान होती थी कि वो ही सत्ता का संचालन करते थे. अब बागपत में हाईवे और मेडिकल कॉलेज बन रहा है और माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है.

बागपत में ज़िला अस्पताल का जायज़ा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, वैक्सीन के बारे में लोगों ने कितना ही गुमराह क्यों न​ किया हो, लेकिन कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर ध्यान दिया. सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाले लोगों की संख्या 99% से ज़्यादा है और दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या लगभग 70% है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 10:44 PM IST