Top Recommended Stories

कांग्रेस ने जेल में बंद खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को दिया टिकट, कहा- खुशी को इंसाफ दिलाएंगे

आज जारी हुई उम्मीदवारों की सूची में सबसे प्रमुख नाम गायत्री तिवारी का है, जो बहुचर्चित बिकरू कांड (Bikru Kand) के बाद गिरफ्तार की गई खुशी दुबे (Khushi Dubey) की मां हैं.

Published: January 31, 2022 7:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

कांग्रेस ने जेल में बंद खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को दिया टिकट, कहा- खुशी को इंसाफ दिलाएंगे
प्रियंका गांधी के साथ गायत्री देवी. खुशी दुबे जिन्हें शादी के दो दिन बाद ही जेल भेज दिया गया था.

UP Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के लिए छह और उम्मीदवार घोषित किए. इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख नाम गायत्री तिवारी का है, जो बहुचर्चित बिकरू कांड (Bikru Kand) के बाद गिरफ्तार की गई खुशी दुबे (Khushi Dubey) की मां हैं. खुशी दुबे के पति को बिकरू में आठ पुलिस वालों की हत्या के बाद एनकाउंटर में मार दिया गया था. एनकाउंटर से दो दिन पहले ही खुशी की शादी हुई थी. पुलिस ने नवविवाहित खुशी दुबे को भी जेल भेज दिया था.

Also Read:

अब खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को कांग्रेस ने कानपुर के कल्याणपुर (Kalyanpur Assembly Seat) से टिकट दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि गायत्री तिवारी ने हाल में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें टिकट दिया गया है ताकि ‘खुशी दुबे को इंसाफ मिल सके.’ कांग्रेस ने कहा, ‘‘बिकरू कांड से दो दिन पहले ही खुशी दुबे शादी करके ससुराल आई थी, लेकिन उसे भी जेल में डाल दिया गया. अगर घटना के दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी तो फिर वह पति द्वारा किए गए अपराध में कैसे शामिल हो सकती है? खुशी दुबे के साथ इंसाफ होना चाहिए.’’

यह कांग्रेस की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पांचवीं सूची है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 322 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें कुल 130 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की पांचवीं सूची के मुताबिक, उन्नाव जिले के पूर्वा विधानसभा क्षेत्र से उरुशा राणा और लखनऊ पश्चिम से शहाना सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 7:39 PM IST