Top Recommended Stories

UP के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, G-23 के गुलाम नबी आजाद को मिली जगह

Congress releases list of star campaigners: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.

Updated: February 5, 2022 3:07 PM IST

By Nitesh Srivastava

UP के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, G-23 के गुलाम नबी आजाद को मिली जगह
Senior Congress Leader Ghulam Nabi Azad (File Photo)

Congress releases list of star campaigners: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस पार्टी के ये नेता तीसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. इस लिस्ट राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot), मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohd Azaharuddin) के नामों के अलावा G-23 के सदस्य माने जाने वाले गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का नाम शामिल है. हैरान करने वाली बात ये है कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राज बब्बर का नाम इस सूची में शामिल नहीं है.

Also Read:

इससे पहले पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे और मनीष तिवारी को पंजाब में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर किया गया था. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि तथाकथित जी-23 के सदस्यों को स्टार प्रचारकों से बाहर रखा जाएगा.

इसके साथ ही यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, आचार्य प्रमोद तिवारी, पी.एल. पुनिया, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदीप जैन आदित्य, रंजीत सिंह जूदेव और हार्दिक पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान को इसमें जगह दी गई है.

हालांकि इस लिस्ट में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम शामिल नहीं है। साथ ही कांग्रेस के पूर्व यूपी अध्यक्ष राजबब्बर भी स्टार प्रचारक में शामिल नहीं हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है. कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 12:47 PM IST

Updated Date: February 5, 2022 3:07 PM IST