Top Recommended Stories

यूपी में कोरोना: तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, एक दिन में 341 नए मामले मिले, ऐसा है इन जिलों का हाल

कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लगातार जतन के बाद भी उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Updated: May 22, 2020 12:26 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

यूपी में कोरोना: तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, एक दिन में 341 नए मामले मिले, ऐसा है इन जिलों का हाल
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

Corona Virus in Uttar Pradesh: कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लगातार जतन के बाद भी उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 341 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,515 तक पहुंच गई. अब तक 3204 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं संक्रमण के कारण अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read:

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 845, मेरठ में 343, कानपुर नगर में 323, लखनऊ में 310, गौतमबुद्धनगर में 312, सहारनपुर में 219, गजियाबाद में 208, फिरोजाबाद में 204, मुरादाबाद में 173, बराबंकी में 133, वाराणसी में 124, बस्ती में 120, अलीगढ़ में 110, रामपुर में 105, बुलंदशहर में 103, हापुड़ में 89, बहराइच में 66, सिद्धार्थनगर में 63, बिजनौर में 62, गाजीपुर में 61, मथुरा में 59, प्रयागराज में 58, रायबरेली में 58, प्रतापगढ़ में 57, संभल में 57, जौनपुर में 17, अयोध्या में 47, संतकबीर नगर में 46, कौशांबी में 45, जलौन में 42, सुल्तानपुर में 42 और लखीमपुर खीरी में 41 लोग कोरोना के मरीज हो गए हैं.

इसी तरह अमरोहा में 39, शामली में 37, गोंडा में 36, मुजफ्फरनगर में 35, पीलीभीत में 35, सीतापुर में 34, अंबेडकर नगर में 31, अमेठी में 31, आजमगढ़ में 31, महराजगंज में 31, देवरिया में 30, झांसी में 30, फतेहपुर में 29, गोरखपुर में 29, कन्नौज में 28, श्रावस्ती में 28, बागपत में 27, बरेली में 26, मिर्जापुर में 25, मैनपुरी में 24, बांदा में 22, फरु खाबाद में 22, हरदोई में 22, औरैया में20, इटावा में 20, हाथरस में 20, चित्रकूट में 19, बदायूं में 17, उन्नाव में 16, चंदौली में 15, बलिया में 13, एटा में 13, कासगंज में 13, मऊ में 13, शाहजहांपुर में 13, भदोही में 11, कानपुर देहात में 7, कुशीनगर में 7, हमीरपुर में 4, महोबा में 3, सोनभद्र में 3 और ललितपुर में 1 व्यक्ति की पहचान अब कोरोना पॉजटिव मरीज की बन गई है.

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 11 मई से ही प्रदेश में एक्टिव केस कम हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 2130 एक्टिव केस हैं. उपचार के बाद 3099 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि अब तक 138 लोग कोराना के कारण अपने परिवार को बिलखता छोड़ काल के गाल में समा चुके हैं.

प्रसाद ने बताया कि बुधवार को 6740 सैंपलों की टेस्टिंग की गई और 55 सैंपलों के 772 पूल और 1010 सैंपलों के 65 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें से 178 पूल पॉजिटिव मिले. अब तक आइसोलेशन में 2194 लोगों को और क्वारंटीन सेंटरों में 13178 लोगों को रखा गया है. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 85 हजार 471 टीम लगी रहीं. इन टीमों ने 68 लाख 72 हजार 936 घरों का सर्वेक्षण किया. साथ ही 3 करोड़ 43 लाख 80 हजार 366 लोगों की जांच भी की.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है. सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है. होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है.

प्रसाद ने बताया कि आशा वर्करों द्वारा अब तक 5 लाख 42 हजार 543 लोगों की जांच की गई है. जांच के दौरान 46 हजार 142 सैंपल लिए गए. सैंपलों की जांच के बाद 1230 लोग कोरोना से संक्रमित मिले. उन्होंने ने यह बताना जरूरी समझा कि आरोग्य सेतु एप से स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम द्वारा 26 हजार 512 फोन कॉल किए गए. बातचीत के बाद लक्षणों के आधार पर इनमें से 401 लोगों को क्वारंटीन किया गया. जबकि 74 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इनमें से 42 लोग उपचार से ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर चले गए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 22, 2020 12:24 AM IST

Updated Date: May 22, 2020 12:26 AM IST