
Danish Azad Ansari: कौन हैं 33 साल के दानिश आजाद अंसारी, जिन्हें योगी सरकार में बनाया गया मंत्री, चौंक गए लोग
दिलचस्प बात ये है कि दानिश आजाद अंसारी विधानसभा या किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसके बाद उन्हें सरकार में शामिल किया गया है.

Who is Danish Azad Ansari: 2017 में जब बीजेपी सत्ता में आई तो मोहसिन रजा एकमात्र ऐसे मुस्लिम चेहरा थे, जिन्हें मंत्री बनाया गया था. इस बार मोहसिन रजा (Mohsin Raza) का पत्ता कट गया और दानिश आज़ाद अंसारी (Danish Azad Ansari) को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. दानिश आज़ाद अंसारी को योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने से लोग चौंक गए. दिलचस्प बात ये है कि दानिश आजाद अंसारी विधानसभा या किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसके बाद भी उन्हें सरकार में शामिल किया गया है. ऐसे में दानिश आज़ाद अंसारी की काफी चर्चा हो रही है कि आखिर ये कौन हैं? दानिश आज़ाद अंसारी सिर्फ 33 साल के हैं और उन्हें योगी सरकार में मुस्लिम चेहरे के तौर पर शामिल किया गया है, ऐसा माना जा रहा है.
Also Read:
दानिश आज़ाद अंसारी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री हैं. दानिश आजाद अंसारी को नये चेहरे के रूप में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. वह इस सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं. दानिश भाजपा के आनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में कई जिम्मेदारियां सम्भाल चुके हैं. दानिश बलिया जिले के बांसडीह स्थित अपायल गांव के मूल निवासी हैं.
दानिश लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट और इग्नू से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं. दानिश 2010 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और योगी सरकार ने उन्हें 29 अक्टूबर 2018 को उर्दू भाषा आयोग का सदस्य मनोनीत किया. विधानसभा चुनाव के ऐन पहले उन्हें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया गया था. और अब उन्हें सरकार में मंत्री भी बना दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें