
UP Assembly Election 2022: पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान सपा में हुए शामिल, अखिलेश की उपस्थिति में BJP पर जमकर बरसे
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद थे. बताते चलें कि चौहान ने पिछले दिनों ही योगी सरकार से इस्तीफा देते हुए बीजेपी से किनारा कर लिया था. अपने समर्थकों संग सपा की सदस्यता लेने के बाद पूर्व मंत्री ने राज्य की योगी सरकार (Yogi Govt) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार को सबका साथ और सबका विकास का नारा देकर बनाई गई थी. सबका साथ तो लिया गया लेकिन विकास सिर्फ चुनिंदा लोगों का हुआ.
Also Read:
चौहान ने कहा, ‘‘सपा मेरा पुराना घर है और हम उत्तर प्रदेश की सियासत की बदलकर अखिलेश यादव को फिर से उप्र को मुख्यमंत्री बनायेंगे.’’ उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में सभी पिछड़ों और दलित समाज को लामबंद करेंगे। विरोधी लाख साजिश कर लें, लेकिन यह तूफान रुकने वाला नहीं है, बदलाव होकर रहेगा.
अति पिछड़ी नोनिया (चौहान) बिरादरी से आने वाले मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान ने 12 जनवरी को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर पिछड़ों, दलितों, वंचितों, किसानों और बेरोजगारों की उपेक्षा और पिछड़ों व दलितों के आरक्षण में खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। चौहान के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की.
आजमगढ़ जिले के मूल निवासी दारा सिंह चौहान एक बार बहुजन समाज पार्टी से और एक बार समाजवादी पार्टी से 1996 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य तथा 2009 में घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के सांसद रह चुके हैं. साल 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह 2015 में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज सीट से अपना दल सोनेलाल के दूसरी बार के विधायक डॉ. आरके वर्मा को पार्टी नेतृत्व ने पिछले दिनों दल से निष्कासित कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें