ट्रैफिक पुलिस और कोर्ट की आईडी हैक कर E-Challan सिस्टम में लगाई सेंध, लाखों की हेराफेरी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का फंडाफोड़ किया है, जिसने ट्रैफिक पुलिस और कोर्ट का आईडी हैक करके ई-चालान सिस्टम में सेंध लगा दी और सरकार को लाखों का नुकसान पहुंचाया. मामले में दो आरोपी धरे गए हैं.

Published: October 6, 2022 7:19 AM IST

By Digpal Singh

मुरादाबाद ई-चालान फ्रॉड
मुरादाबाद ई-चालान फ्रॉड

E-Challan System Hacked in Moradabad: पुलिस और चोर-डकैतों के बीच तू डाल-डाल तो, मैं पात-पात की लड़ाई है. एक सिस्टम पुलिस के लिए बनता है, ताकि चोरी-डकैती को रोका जा सके. लोगों को गलत काम करने से रोका जा सके तो दूसरा सिस्टम तैयार हो जाता है इस रोक का तोड़ निकालने के लिए. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में. यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए शहर में जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं और ई-चालान के जरिए लोगों को चालान भेजे जाते हैं, ताकि आगे से वह ऐसे ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

पुलिस और प्रशासन ने यह अच्छी व्यवस्था की, ई-चालान का फायदा यह होता है कि लोग पुलिसकर्मी से लड़ नहीं पाते और ले-देकर मामला रफा-दफा भी नहीं होता. लेकिन बदमाशों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया. किसी भ्रष्ट पुलिसकर्मी से ले-देकर मामले के रफा-दफा होने की संभावना खत्म हुई तो बदमाशों ने दूसरा रास्ता खोजा और यातायात पुलिस व कोर्ट की आईडी हैक कर ली.

आईडी हैक करने के बाद उन्होंने ई-चालान सिस्टम में हेराफेरी करनी शुरू कर दी. इस तरह से बदमाशों ने करीब 15 लाख रुपये की हेराफेरी कर दी. जिनका भी ई-चालान आता और वह इनके संपर्क में आता तो यह उसे कम करवाने या माफ करवाने के बहाने उनसे कुछ रुपये ऐंठ लेते थे. पुलिस ने अस मामले का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अन्य अब भी फरार हैं.

मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मामले में FIR दर्ज करके कार्रवाई की गई है. बदमाशों के पास से लैपटॉप, कंप्यूटर, एलसीडी और 13 मोहरें भी बरामद की गई हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.