
देवरिया में बिजली कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बिजली का बकाया वसूलने और अवैध कनेक्शन की जांच करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. फिलहाल, इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के देवरिया में देवरिया में बिजली चेकिंग करने गए जेई और कर्मचारियों को ग्रामीणों जमकर पीटा. फिलहाल, इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला देवरिया के तरकुलवा थाना इलाके का है, जहां बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चेकिंग के लिए गए थे.
Also Read:
- Uttar Pradesh में Yogi सरकार ने Grain ATM की दी सौगात, अब राशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार! - Watch Video
- Noida Acid Attack: नौकरी से निकाले जाने के बाद गुस्सा हुआ शख्स, फिर फेंका तेजाब, वीडियो में जानें क्या है पूरा मामला | Watch Video
- UP: मंत्री से सवाल पूछने पर यू-ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज, हिरासत में लिया, अखिलेश यादव ने निशाना साधा
जानकारी के मुताबिक काला मुंडेरा गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी, बिजली का बकाया वसूली करने और चेकिंग करने गए थे. उसी दौरान एक घर में अवैध कनेक्शन चल रहा था. जब विभाग ने कागजों के मांग तो घरवाला कोई कागज नहीं दिखा पाया. इस पर बिजलीवालों ने उसके घर की बिजली काट दी.
बिजली कट जाने के बाद घरवाला नाराज हो गया. धीरे-धीरे वहां विवाद बढ़ने लगा. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए. गांववालों ने मिलकर बिजली कर्मचारियों की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं,बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
(इनपुट-ब्यूरो)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें