Top Recommended Stories

CM योगी के शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले लखनऊ में एनकाउंटर, मारा गया इनामी अपराधी राहुल सिंह

योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. उससे कुछ घंटे पहले यूपी पुलिस ने लखनऊ में एनकाउंटर के दौरान इनामी अपराधी को मार गिराया है.

Updated: March 25, 2022 10:15 AM IST

By Kajal Kumari

up-police
(Representational Image)

UP News: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ में पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी राहुल सिंह को मार गिराया है. हसनगंज इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने अपराधी राहुल सिंह को ढेर कर दिया गया है. राहुल सिंह पर अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में शामिल होने का आरोप था और इस घटना में उसपर एक हत्या का भी आरोप था. राहुल सिंह ने अलीगंज ज्वैलरी कांड को अंजाम देने में एक दुकान के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी.

Also Read:

यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल सिंह को पकड़वाने पर एक लाख रुपये के इनाम रखा गया था. पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल सिंह हसनगंज इलाके में है. शुक्रवार की सुबह तड़के 4 बजे लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके में राहुल सिंह को घेर लिया. राहुल ने पुलिस के चंगुल से निकल भागने के लिए गोलियां चलाईं. फिर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.

घंटे भर अलीगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर हुई पुलिस की इस मुठभेड़ में राहुल सिंह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे उसे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस को राहुल सिंह के पास से पिस्टल और कई जिंदा कारतूस मिले हैं. राहुल सिंह की मौत के बाद उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इससे कुछ दिन 21 मार्च को वाराणसी में दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. सोनू सिंह पिछले 10 साल से लोगों के बीच परेशानी का सबब बना हुआ था. उसपर कई हत्या और लूट के मामले दर्ज थे. सोनू सिंह के एनकाउंटर के बाद लोगों ने जश्न मनाया था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.