Top Recommended Stories

जिस 15 साल की लड़की से पिता ने बनाए संबंध, उसी से बेटे ने भी किया रेप, 3 महीने बाद पेट में हुआ दर्द, फिर...

पिता-पुत्र द्वारा अलग-अलग समय में एक ही लड़की से रेप का मामला सामने आया है.

Published: January 30, 2021 3:16 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

जिस 15 साल की लड़की से पिता ने बनाए संबंध, उसी से बेटे ने भी किया रेप, 3 महीने बाद पेट में हुआ दर्द, फिर...

बलिया (उत्तर प्रदेश): जिस लड़की से पिता ने सम्बन्ध बनाए, एक सप्ताह बाद ही उसके बेटे ने भी उसी लड़की से रेप (Rape with Girl) कर डाला. इसकी जानकारी तब हुई जब लड़की प्रेग्नेंट (गर्भवती) हो गई. लड़की के पेट में तीन महीने बाद पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद घर वालों ने जांच कराई तो बेटी को प्रेग्नेंट हुआ देख उनके होश उड़ गए.

Also Read:

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दोकटी पुलिस थाने का है. यहां के एक गांव में एक किशोरी के साथ कथित रूप से एक दुकानदार और उसके बेटे ने दुष्कर्म किया. लड़की इस दुकानदार से सामान लेने जाती थी, इसी दौरान एक दिन इस दुकानदार ने लड़की को अंदर कमरे में बुलाकर रेप (Rape) कर दिया. इसके करीब एक सप्ताह बाद इस दुकानदार के बेटे ने भी रेप कर दिया. बेटे ने भी रेप तब किया जब लड़की दुकान से सामान लेने आई थी. लड़का उस समय दुकान पर था. किशोरी के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी तीन महीने पहले घरेलू सामान लेने गांव में ही स्थित एक दुकान पर गई थी और दुकानदार ने उससे दुराचार किया. साथ ही किसी को घटना के बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी.

पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता का कहना है कि एक सप्ताह बाद किशोरी फिर से उसी दुकान पर सामान लेने गयी और इस बार दुकानदार के पुत्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़की की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे चिकित्सक के पास लेकर गए और जांच में उसके गर्भवती होने की बात सामने आई. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया और किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2021 3:16 PM IST