
Final Opinion Poll: पूर्वांचल में बीजेपी या सपा... किसे मिल सकती हैं इन सीटों पर बढ़त | ओपिनियन पोल
पूर्वांचल में कौन किस पर भारी पड़ेगा, ओपिनियन पोल में कई बातें सामने आई हैं.

Final Opinion Poll: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव 2022 के तहत मतदान होना है. Zee News इससे पहले भी ओपिनियन पोल कर चुका है. ये ताजा ओपिनियन पोल उससे आगे की कहानी है. यह ओपिनियन पोल टिकट बंटवारे के बाद कराया गया है. यानी अब मतदाताओं के सामने स्पष्ट है कि उन्हें किस पार्टी के किस नेता को वोट देना है या नहीं देना है. टिकट बंटवारे के बाद आम लोगों की राय और भी स्पष्ट हो जाती है, क्योंकि अब उन्हें पता होता कि किस पार्टी से कौन नेता उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है. इसके साथ ही मतदाताओं के मन में भी स्पष्ट हो जाता है कि वह किस पार्टी के पक्ष में वोट करने जा रहे हैं.
Also Read:
- अरविंद केजरीवाल ने कहा- जब तक जिंदा हूं, मुफ्त बिजली योजना को बंद करने की साजिश सफल नहीं होने दूंगा
- कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया, अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग जारी रखेंगे
- राहुल गांधी को बंगला खाली करने से पहले एनओसी लेनी होगी, अफसरों ने बताई वजह
इस बार का ओपिनियन पोल आपके सामने पूरे राज्य की 403 विधानसभा सीटों की स्थिति को स्पष्ट कर देगा. यह ओपिनियन पोल 20 जनवरी से 2 फरवरी 2022 के बीच किया गया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के 3 लाख लोगों से बात की गई है. जानिए Zee News का ओपिनियन पोल.
हम आपको अब यूपी के पूर्वांचल (Purvanchal Opinion Poll) के बारे में बता रहे हैं. पूर्वांचल में कौन किस पर भारी पड़ेगा, ओपिनियन पोल में कई बातें सामने आई हैं.
बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
पूर्वांचल सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश का बड़ा क्षेत्र हैं. यहां 17 जिलों के अंतर्गत कुल 102 सीट आती हैं. Zee News के ओपिनियन पोल के अनुसार पूर्वांचल में बीजेपी को 39 फीसदी, सपा को 36 फीसदी, बसपा को 13 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी, अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान हैं.
पूर्वांचल में किसे कितनी सीटें मिलेंगी, जानिए
पूर्वांचल में बीजेपी को 53 से 59 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को यहां से 1 से 2 सीटें, बसपा को 2 से 5 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
सीएम के तौर पर योगी पसंद
पूर्वांचल में 48 प्रतिशत लोग सीएम योगी को सीएम के तौर पर पसंद करते हैं, जबकि अखिलेश यादव को 35 फीसदी लोग पसंद करते हैं. मायावती को 9 फीसदी लोग, प्रियंका गांधी को चार प्रतिशत लोग और अन्य को भी चार प्रतिशत लोग पसंद करते हैं.
इस पोल को 6 क्षेत्रों में बांटा गया है, हम एक-एक रीजन का डिटेल बता रहे हैं
– राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में कुल 7 जिले आते हैं, यहां 19 सीट हैं.
– उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड क्षेत्र में 4 जिलों के अंतर्गत 25 सीटें आती हैं.
– अवध, जिसमें 19 जिले और 119 सीट हैं और सबसे ज्यादा सीट इसी रीजन में हैं.
– सेंट्रल उत्तर प्रदेश, जिसमें 14 जिले और 67 सीट हैं.
– पूर्वांचल, 17 जिले और 102 सीट हैं.
– पश्चिमी यूपी में 71 सीटें हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें