
पुलिस ने बताया- मेरठ से खरीदे गए थे ओवैसी पर हमला किये जाने वाले हथियार- AIMIM चीफ ने सीएम योगी से कही यह बात...
असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलीबारी में इस्तेमाल हथियार मेरठ से खरीदे गए थे, AIMIM अध्यक्ष ने कहा, मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच कराएं, आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच पर NSA लगाया था

UP Polls 2022: मेरठ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) MP के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गोलीबारी में इस्तेमाल हथियार मेरठ से खरीदे गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने वाहन पर हमले के मामले पर कहा, मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच करें. आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच पर NSA लगाया था. इस मामले में भी न्याय दो, यूपी की जनता को पता चल जाएगा कि तुम आजाद हो. अगर यह कट्टरता कायम रहती है, तो इसे आतंकवाद और सांप्रदायिकता में बदला जा सकता है.
Also Read:
I’d like to ask UP CM to please probe properly. Your govt invoked NSA over a cricket match.Give justice in this case too,UP public will know that you’re independent. If this radicalisation prevails, it can be converted to terrorism & communalism: A Owaisi on attack on his vehicle pic.twitter.com/iFipqlZ9ko
— ANI (@ANI) February 5, 2022
AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने बागपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर एक ओवैसी मारा जाएगा तो आपको (जनसभा को संबोधित करते हुए) और ओवैसी को जन्म देना होगा. अगर आप (बीजेपी) आम लोगों को नहीं बचा सकते तो मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का क्या मतलब है. बंदूकें मुझे नहीं रोक सकतीं.
Baghpat, UP | If one Owaisi will be killed then you’ve (addressing public gathering) to give birth to more Owaisi. If you (BJP) can’t save common people then what’s the point of providing Z category security to me. Guns can’t stop me: AIMIM MP Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/DvDpIPY7eq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे हापुड़ जिले में पिलखुवा के पास ओवैसी की कार पर बृहस्पतिवार रात को गोलियां चलाई गई थीं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने फोन पर बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बृहस्पतिवार को हापुड़ के छिजारसी टोल के पास असदुद्दीन ओवैसी पर हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था, उन्हें मेरठ से खरीदा गया था. हालांकि, एसपी ने यह नहीं बताया कि आरोपियों ने मेरठ में किस जगह से हथियार खरीदे थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों ने हमले में इस्तेमाल हथियार कहां से और किससे खरीदे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस इस सिलसिले में शुभम और सचिन नामक दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रमुख मुस्लिम नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया. (इनपुट: भाषा-एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें