Top Recommended Stories

पुलिस ने बताया- मेरठ से खरीदे गए थे ओवैसी पर हमला किये जाने वाले हथियार- AIMIM चीफ ने सीएम योगी से कही यह बात...

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलीबारी में इस्तेमाल हथियार मेरठ से खरीदे गए थे, AIMIM अध्यक्ष ने कहा, मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच कराएं, आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच पर NSA लगाया था

Published: February 5, 2022 4:37 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Constituency Watch, UP Polls 2022, Uttar Pradesh, SP-RLD candidate, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Assembly Elections 2022, UP Assembly Elections 2022, UP Assembly Election 2022, UP Elections 2022, Politics, UP Police, Baghpat, Z category security, AIMIM, Asaduddin Owaisi, UP CM, CM YOGI, ATTACK ON Asaduddin Owaisi Case, fIRING, Meerut, Hapur,
असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में अपने वाहन पर हमले पर कहा, मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच करें. आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच पर NSA लगाया था.

UP Polls 2022: मेरठ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) MP के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गोलीबारी में इस्तेमाल हथियार मेरठ से खरीदे गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने वाहन पर हमले के मामले पर कहा, मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच करें. आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच पर NSA लगाया था. इस मामले में भी न्याय दो, यूपी की जनता को पता चल जाएगा कि तुम आजाद हो. अगर यह कट्टरता कायम रहती है, तो इसे आतंकवाद और सांप्रदायिकता में बदला जा सकता है.

Also Read:

AIMIM अध्‍यक्ष ओवैसी ने बागपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर एक ओवैसी मारा जाएगा तो आपको (जनसभा को संबोधित करते हुए) और ओवैसी को जन्म देना होगा. अगर आप (बीजेपी) आम लोगों को नहीं बचा सकते तो मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का क्या मतलब है. बंदूकें मुझे नहीं रोक सकतीं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे हापुड़ जिले में पिलखुवा के पास ओवैसी की कार पर बृहस्पतिवार रात को गोलियां चलाई गई थीं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने फोन पर बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बृहस्पतिवार को हापुड़ के छिजारसी टोल के पास असदुद्दीन ओवैसी पर हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था, उन्हें मेरठ से खरीदा गया था. हालांकि, एसपी ने यह नहीं बताया कि आरोपियों ने मेरठ में किस जगह से हथियार खरीदे थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों ने हमले में इस्तेमाल हथियार कहां से और किससे खरीदे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस इस सिलसिले में शुभम और सचिन नामक दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रमुख मुस्लिम नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया. (इनपुट: भाषा-एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 4:37 PM IST