
ग्रेटर नोएडा में पहली Genome Sequencing Lab बनकर तैयार, अब लखनऊ-दिल्ली नहीं भेजने पड़ेंगे सैंपल
GIMS डॉयरेक्टर ब्रिगेडियर डॉक्टर राकेश गुप्ता (रिटायर्ड) ने बताया कि लैब काम करने के लिए लगभग तैयार हैं. हम दस मई से काम करना शुरू कर सकते हैं. हालांकि शुरुआत में हर रोज 50 नमूनों की जांच करने में सक्षम होंगे.

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं. कई राज्यों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अलर्ट पर है. राज्य सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान के लिए पश्चिमी यूपी में पहली जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी भी स्थापित कर ली है. बताया गया कि ग्रेटर नोएडा स्थित कासना के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) में बनी ये लेबोरेटरी जल्द शुरू हो जाएगी.
Also Read:
- कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच केंद्र का राज्यों को निर्देश, 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन' पर दें जोर; बरतें ये सावधानियां...
- कोविड प्रबंधन के लिए नई नीति बनाएगी योगी सरकार, सीएम बोले- यूपी में स्थिति अभी नियंत्रित
- Bengal Covid Update: क्या क्रिसमस और गंगासागर मेले पर लगेगी पाबंदी? जानें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा
अभी दिल्ली-लखनऊ भेजने पड़ते हैं सैंपल
मालूम हो कि अभी राज्य सरकार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल दिल्ली और लखनऊ भेजती है. मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी पैदा करने वाले सूक्ष्मजीव की आनुवंशिक संरचना की रिपोर्ट पता लगने में एक सप्ताह का समय लगता है. इसके अलावा किसी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को दी जाती है.
GIMS डॉयरेक्टर ब्रिगेडियर डॉक्टर राकेश गुप्ता (रिटायर्ड) ने बताया कि लैब काम करने के लिए लगभग तैयार हैं. हम दस मई से काम करना शुरू कर सकते हैं. हालांकि शुरुआत में हर रोज 50 नमूनों की जांच करने में सक्षम होंगे. लैब ना सिर्फ कोविड-19 बल्कि डेंगू बुखार जैसी अन्य वीमारियों के जीनोम सीक्वेंसिंग में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि इस लैब में दूसरे वायरल इंफेक्शन को भी ट्रैक किया जा सकता है और उनका इलाज किया जा सकता है.
गौतम बुद्ध नगर में मिले 120 कोरोना मरीज
इसी बीच गौतम बुद्ध नगर ने बीते सोमवार को कोविड-19 के 120 नए मामलों की पहचान हुई. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 650 पर पहुंच गया. हालांकि इससे पहले रविवार को जिले में 100 मामलों की पुष्टि हुई थी. कुल मिलाकर जिले में संक्रमण के मामलों में 22 फीसदी का उछाल देने को मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें