
Balrampur: राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल से मारपीट के आरोप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत चार बर्खास्त
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में राष्ट्रीय सचिव (Satyanarayan Patel) से मारपीट के एक मामले में बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत चार बर्खास्त किया गया है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में राष्ट्रीय सचिव (Satyanarayan Patel) से मारपीट के एक मामले में बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत चार बर्खास्त किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिला अध्यक्ष 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है, वहीं जिलाध्यक्ष सहित 4 लोग पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की कार्रवाई में जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, विनय मिश्रा, दीपक मिश्रा को 6 सालों के सस्पेंड कर दिया गया.
Also Read:
- Karnataka Assembly Election: आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित करेगा चुनाव आयोग, 17 हजार मतदाता 100 साल पार
- Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के मशाल मार्च को नाकाम किया, कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ा
- PM मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक मंच पर आ रहे और...' | संबोधन की 10 खास बातें
आरोप है कि पिछले दिनों एक गेस्ट हाउस में पार्टी की बैठक हो रही थी. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल के साथ चार पदाधिकारियों की बहस हो गई. दावा किया जा रहा है कि मारपीट का प्रयास भी किया गया था. मामले की जानकारी कांग्रेस के सीनियर नेताओं तक पहुंची तो इसके खिलाफ एक समिति बनाई गई और सभी लोगों को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
वहीं बलरामपुर जिला अध्यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है, मारपीट नहीं हुई थी बल्कि कुछ लोगों द्वारा की जा रही अभद्रता को रोकने का प्रयास किया गया था. जिलाअध्यक्ष का दावा है कि वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने अपनी बात रखेंगे, उनका कहना है कि वह पिछले 30 सालों से कांग्रेस के अनुशासित सिपाही रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें