
UP News: बलिया में किशोरी से सामूहिक बलात्कार और मारपीट, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
महिलाओं के खिलाफ सबसे सबसे गंभीर अपराधों में दुष्कर्म निश्चित रूप से सबसे घिनौना अपराध है. सामूहिक दुष्कर्म के कारण कई महिलाओं और लड़कियों की मौत हो जाती है तो कई स्वयं मौत को गले लगा लेती हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

बलिया : महिलाओं के खिलाफ सबसे सबसे गंभीर अपराधों में दुष्कर्म निश्चित रूप से सबसे घिनौना अपराध है. सामूहिक दुष्कर्म के कारण कई महिलाओं और लड़कियों की मौत हो जाती है तो कई स्वयं मौत को गले लगा लेती हैं. लेकिन दुष्कर्म के दोषियों को समय पर उचित सजा नहीं मिलने के कारण ऐसे अपराध अक्सर सामने आते हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले सबसे घिनौने अपराधों में सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले ही होते हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
Also Read:
बलिया जिले में भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों द्वारा 17 वर्षीया एक किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार एवं मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर भीमपुरा थाने में भारतीय दंड संहिता की सामूहिक बलात्कार एवं मारपीट करने संबंधी धाराओं और यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दो युवकों के खिलाफ नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि किशोरी का आरोप है कि तीन युवकों ने छह माह पहले उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. इसके बाद उन्होंने शनिवार को डरा-धमकाकर किशोरी को बुलाया तथा उसके हाथ एवं मुंह रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की. त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को एक नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने चिकित्सकीय जांच के लिए किशोरी को जिला अस्पताल भेजा है.
(इनपुट – पीटीआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें