
यूपी: गाजियाबाद के IMS कॉलेज में गंभीर हादसा, लिफ्ट टूटने से दस छात्र घायल, तीन की हालत गंभीर
घायलों में तीन छात्रों की हालात गंभीर हैं, जिन्हें इलाज के नजदीकी मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित आईएमएस कॉलेज में आज बुधवार को बड़ी दुर्घटना घट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज में लगी एक लिफ्ट अचानक टूट गई. इससे लिफ्ट में सवार आठ छात्र घायल हो गए. बताया गया कि घायलों में तीन छात्रों की हालात गंभीर है, जिन्हें इलाज के नजदीकी मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Also Read:
दरअसल कालेज के बॉयज हॉस्टल की लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी. सुबह लगभग 9:00 बजे बॉयज हॉस्टल की लिफ्ट गिरने से हॉस्टल के 10 बच्चे घायल हो गए. घायलों को पास के निजी मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि जब छात्र तैयार होकर अपने क्लासेज में जाने के लिए बॉयज हॉस्टल से निकले तो 5वें फ्लोर से लिफ्ट का वायर टूट गया. इससे लिफ्ट अचानक से नीचे आ गिरी, जिससे इसमें सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक छात्र अधिक संख्या में लिफ्ट में सवार हो गए थे जिसके कारण लिफ्ट ओवरलोड होने के कारण इस का तार टूट गया और हादसा हो गया. जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी मणिपाल हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है. हादसे में दुर्घटनाग्रस्त छात्र कालेज के बीसीए प्रथम बर्ष के छात्र हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें