Top Recommended Stories

UP: 1.50 लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस हफ्ते जारी होगा दो महीने का बकाया भुगतान

उत्तर प्रदेश के 1.50 लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनकी बकाया राशि इस हफ्ते जारी होने की बात कही जा रही है.

Updated: January 25, 2021 3:20 PM IST

By Kajal Kumari

UP: 1.50 लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस हफ्ते जारी होगा दो महीने का बकाया भुगतान
changes from 1 november 2021

Uttar Pradesh News: प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के दो महीने, नवंबर और दिसंबर का मानदेय राज्य सरकार ने रोककर रखा है और अब धीरे धीरे जनवरी भी समाप्ति की ओर है. ऐसे में शिक्षा मित्रों और उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. लेकिन, इस बीच खुशखबरी की बात ये है कि इसी हफ्ते उनके बकाये मानदेय का भुगतान जल्द हो सकता है. डीजी स्कूल विजय किरण आनंद ने न्यूज़18 को बताया कि हर हाल में इस हफ्ते शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा. किसी भी सूरत में कोई भी विलंब की संभावना नहीं है.

Also Read:

बता दें कि बजट का आवंटन नहीं हो पाने के कारण शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं दिया जा सका है. अब बजट से संबंधित फाइल चल रही है और इसके जल्द ही जारी होने की संभावना बढ़ी है. उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते के आखिर तक हर हाल में बजट जारी हो जायेगा और बकाये मानदेय का भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग कर देगा.

बता दें कि मानदेय न मिलने के कारण शिक्षामित्रों का नया साल सूखा-सूखा ही रहा. हालांकि शिक्षामित्रों के नेता अनिल यादव ने कहा है कि उन्होंने कई दिन पहले विभागीय अफसरों से भेंट करके भुगतान की मांग की थी लेकिन, अभी तक सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिला है.

उत्तरप्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में तैनात डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों को 10 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से मानदेय दिया जाता है. इनके मानदेय में 60 फीसदी केन्द्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार का अंशदान होता है. इसी वजह से अक्सर बजट जारी होने में दिक्कत होती है और मानदेय का भुगतान लटक जाता है. प्रदेश में दो तरह के शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में तैनात हैं, जिनमें से 1 लाख 35 हजार सर्व शिक्षा अभियान के तहत हैं जबकि लगभग 15 हजार बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 3:20 PM IST

Updated Date: January 25, 2021 3:20 PM IST