Top Recommended Stories

गोरखनाथ मंदिर अटैक: मुर्तजा का ISISI कनेक्‍शन, लाखों रुपए और हथियार तकनीकी आतंकी संगठन को भेजी थी

यूपी एटीएस की जांच में गोरखनाथ मंदिर हमले के मुख्य आरोपी मुर्तजा अहमद अब्‍बासी का संबंध आतंकी संगठन ISISI से सामने आया है

Published: April 30, 2022 6:40 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Gorakhnath temple attack, UP ATS, Ahmad Murtaza Abbasi, Murtaza, Gorakhpur, UP, ISIS, Terrorist, Terror, UP Police, CM Yogi, crime news,
(फाइल फोटो)

Gorakhnath temple attack, UP ATS, Ahmad Murtaza Abbasi, Murtaza, Gorakhpur, UP, ISIS, Terrorist,  crime news:  गोरखनाथ मंदिर हमले (Gorakhnath temple attack) का मुख्य आरोपी मुर्तजा अहमद अब्‍बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) का कनेक्‍शन आतंकी संगठन ISISI से सामने आया है. यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मुर्तजा सोशल मीडिया के जरिए ISIS लड़ाकों और हमदर्दों के संपर्क में था. एडीजी ने बताया कि उसे 2014 में बेंगलुरु पुलिस ने ISIS के प्रचार कार्यकर्ता मेहदी मसरूर बिस्वास के संबंध में गिरफ्तार किया था. वह आतंकी संगठनों के कट्टरपंथी प्रचारकों और आईएसआईएस-आतंकवाद के प्रमोटरों से प्रभावित था.

Also Read:

यूरोप और अमेरिका समेत कई देशों में ISIS समर्थकों के संपर्क में था

आरोपी मुर्तजा ने अपने बैंक खातों के माध्यम से यूरोप और अमेरिका समेत विभिन्न देशों में ISIS समर्थकों से संबंधित संगठनों के माध्यम से ISIS की आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए लगभग 8.5 लाख भारतीय रुपए भेजे. उसने इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न हथियार – AK47, M4 कार्बाइन और अन्य मिसाइल तकनीक भेजी.

ई-डिवाइस का डेटा विश्लेषण से मिले राज

प्रशांत कुमार ने गोरखनाथ मंदिर पर हमले के मामले में बताया कि यूपी एटीएस ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के कई ई-डिवाइस का डेटा विश्लेषण किया. उसके विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट जैसे जीमेल, ट्विटर, फेसबुक और ई-वॉलेट की जांच के बाद की जांच के बाद ये कई चीजें सामने आईं हैं.

आईएसआईएस के प्रोपेंगंडा करने वाले के साथ अरेस्‍ट हुआ था

एडीजी लॉ एंड ऑर्डन प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए ISIS लड़ाकों और हमदर्दों के संपर्क में था. वह आईएसआईएस के प्रचार कार्यकर्ता मेहदी मसरूर बिस्वास के संबंध में होने के कारण 2014 में बेंगलुरु पुलिस द्वारा किया गया था. वह आतंकी संगठनों के कट्टरपंथी प्रचारकों और आईएसआईएस-आतंकवाद के प्रमोटरों से प्रभावित था.

 विदेशों में बैठे ISIS के आतंकियों के संपर्क में था और वहीं से ऑपरेट हो रहा था

ISIS के संपर्क में था, लाखों रुपए भेजे थे, AK47, M4 कार्बाइन और मिसाइल तकनीकी भेजी
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुर्तजा सोशल मीडिया के जरिए ISIS के विदेशों में बैठे आतंकियों और समर्थकों के संपर्क में था और वहीं से ऑपरेट हो रहा था. आरोपी मुर्तजा ने अपने बैंक खातों के माध्यम से यूरोप और अमेरिका के विभिन्न देशों में ISIS समर्थकों से संबंधित संगठनों के माध्यम से ISIS की आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए लगभग 8.5 लाख भारतीय रुपए भेजे. उसने इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न हथियार – AK47, M4 कार्बाइन और अन्य मिसाइल तकनीक भेजी.

लोन वोल्‍फ घातक हमला किया, बड़ा ऑपरेशन करने का इरादा था

एडीजी ने कहा, अपनी आतंकी मांगों को पूरा करने के लिए, उसने गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर एक लोन वोल्‍फ घातक हमला किया और ड्यूटी पर सुरक्षा अधिकारियों की राइफल छीनने का प्रयास किया. उसका इरादा हथियार छीनकर बड़ा ऑपरेशन करने का था. बता दें कि गोरखनाथ मंदिर पर 3 अप्रैल की सुबह मुर्तजा ने हमला किया था. इस हमले में पीएसी के 2 जवान घायल हो गए थे. (इनपुट: एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 6:40 PM IST