Top Recommended Stories

गोरखपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने कहा- एकतरफा प्यार की है आशंका

Gorakhpur Triple Murder: गोरखपुर के रायगंज में भाई की शादी में जा रहे एक शख्स व उसकी पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि एक तरफा प्यार के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पूछताछ की जा रही है.

Updated: April 26, 2022 10:22 AM IST

By Avinash Rai

गोरखपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने कहा- एकतरफा प्यार की है आशंका

Gorakhpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ट्रिपल मर्डर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल सोमवार की रात भाई की शादी में जाते वक्त पति, पत्नी और बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. तीनों पैदल ही भाई के घर मटकोड़वा जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उससे पूछताछ जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को एक तरफा प्यार में अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

Also Read:

विदेश में रहता था मृतक

विदेश में रहने वाले रायगंज निवासी गामा निषाद दो महीने पहले अपने घर आए थे. उन्होंने गांव से करीब एक किमी दूर बंग्ला चौराहे पर अपना मकान बनवाया है. गामा के छोटे भाई की बेटी की 28 अप्रैल को शादी थी. सोमवार की रात वे मटकोड़वा कार्यक्रम में आ रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थी. इसी दौरान वे घर से 800 मीटर पर ही थे कि रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाश ने धारदार हथियार से उनीक हत्या कर दी. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. वहीं मृतक का बेटा अच्छेलाल दूसरे रास्ते से पैदल गांव जाने की वजह से बच गया.

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैंट श्यामदेव भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए. मौके पर क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई है. शव को वहां से हटाने के साथ ही गांव में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आलोक पासवन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी रायगंज गांव में ननिहाल में रहता है. वह अक्सर मृतका प्रीति की मोबाइल पर फोन करता था. इसे लेकर गामा निषाद ने उसे समझाया भी था लेकिन एकतरफा प्यार में उसने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 10:17 AM IST

Updated Date: April 26, 2022 10:22 AM IST