
Gorakhpur Urban Seat: यूपी की सबसे हॉट सीट जहां से CM योगी हैं मैदान में, 1989 से लहरा रहा BJP का परचम
Gorakhpur Urban Assembly Constituency: गोरखपुर (शहर) विधानसभा सीट यूपी के विधासभा चुनाव में सबसे हॉट सीट बन गई है. इस सीट से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) रहते हुए ताल ठोंक रहे हैं.

Gorakhpur Urban Assembly Constituency: गोरखपुर (शहर) विधानसभा सीट यूपी के विधासभा चुनाव में सबसे हॉट सीट बन गई है. इस सीट से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) रहते हुए ताल ठोंक रहे हैं. विधानसभा का यह क्षेत्र गोरखपुर की उस संसदीय सीट में आता है जहां से योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार सांसद रह चुके हैं. इस सीट पर कई दशकों से मंदिर का ही प्रभाव रहा है, लेकिन इतनी चर्चा में यह सीट कभी नहीं रहा. मुख्यमंत्री योगी के उम्मीदवार बनते ही यह सीट सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. 2017 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी. पहले गोरखपुर सदर नाम से वजूद में रही इस सीट पर अबतक हुए 17 चुनावों में 10 बार जनसंघ, हिंदू महासभा और BJP का परचम लहरा चुका है.
Also Read:
- लंबाई 20 फीट, चौड़ाई ढाई फीट: चौराहे पर स्थापित हुआ दुनिया का सबसे बड़ा चाकू; नाम मिला 'चाकू चौक'
- योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लगातार 6 साल तक CM रहने का बनाया रिकॉर्ड, अयोध्या में रामलला के किए दर्शन
- 100 बार भगवान विशेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाने वाले पहले मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ, बनाया भक्ति का रिकार्ड | Watch Video
तीन दशक से यहां कांग्रेस (Congress) को जमानत बचाने के भी लाले पड़ गए हैं. सपा-बसपा का तो अब तक खाता भी नहीं खुला. 1998 से लेकर 2014 तक लगातार पांच बार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र (Gorakhpur Seat) से सांसद चुने गए योगी आदित्यनाथ वोटों के लिहाज से गोरखपुर सदर/शहर विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब तीन गुने अधिक मार्जिन से आगे रहे हैं. यही वजह है कि गोरखपुर शहर सीट पर योगी को BJP प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यहां की लड़ाई को विपक्ष के लिए रस्म अदायगी माना जा रहा है.
सीट पर 1989 से BJP का दबदबा
1967, 1974 और 1977 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सीट पर जनसंघ का दबदबा रहा. 1977 के चुनाव में जनसंघ, जनता पार्टी का हिस्सा बनकर चुनाव मैदान में था. इसके बाद 1980 और 1985 के चुनाव को छोड़ दें तो 1989 से लेकर अब तक यह सीट BJP के पाले में रही. 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार चार बार इस सीट से बीजेपी के शिवप्रताप शुक्ला विधायक चुने गए. इसके बाद यहां 2002 में Akhil Bharat Hindu Mahasabha के डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल निर्वाचित हुए. 2007 में उन्होंने बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ा और तब से अब तक इस सीट पर वह अपराजित हैं.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
बीते दो चुनाव की बात की जाए तो 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में BJP के मौजूदा विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को 60,730 वोटों के अंतर से हराया था. BJP के राधा मोहन दास अग्रवाल को 1,22,221, जबकि कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को 61,491 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार का वोट परसेंट 56.07 तो कांग्रेस का 28.21% रहा.
2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम
2012 के विधानसभा चुनाव में डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल को 49.19% वोट मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर रहीं SP की राजकुमारी देवी का वोट प्रतिशत 20.42 था. BSP के दिवेश चंद्र श्रीवास्तव तीसरे (14.43 %) और कांग्रेस के नरेंद्र मणि त्रिपाठी को 6.77% वोट मिले थे. इस साल डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल को 81,148, राजकुमारी देवी को 33,694, दिवेश चंद्र को 23,811 और नरेंद्र मणि त्रिपाठी को 61,593 वोट मिले थे.
यूपी में 7 चरणों में विधासभा चुनाव
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. गोरखपुर (शहर) सीट पर 03 मार्च को वोट डाले जाएंगे.
किस-किस में मुकाबला
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का इस सीट पर 1989 से दबदबा रहा है. इस सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सिर्फ आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद रावण ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सपा, कांग्रेस और बसपा ने फिलहाल यहां से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. हालांकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 2017 में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण कई बच्चों की मौत होने की घटना से सुर्खियों में आए बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.
गोरखपुर में मतदान कब
मतदान – गुरुवार, 03 मार्च 2022
रिजल्ट- गुरुवार, 10 मार्च 2022
किस पार्टी ने किसे दिया टिकट
योगी आदित्यनाथ- भारतीय जनता पार्टी
चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’- आजाद समाज पार्टी
क्या कहता है ओपिनियन पोल!
Zee News और DesignBoxed ने राज्य के 11 लाख लोगों की राय ली है. ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि 2017 की तुलना में बीजेपी को सीटों का नुकसान हो सकता है. सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP)+ 245 से 267 , अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajawadi Party) को 125 से 148 , मायावती (Mayawati) की बसपा (BSP) को 5-9 सीटें, कांग्रेस (Congress) को 2-7 और अन्य को 2-6 सीटें मिलती दिख रही हैं. मालूम हो कि 403 सदस्यीय यूपी विभानसभा में बहुमत का आंकड़ा 202 है. Zee News-DesignBoxed के सर्वे के मुताबिक BJP को इस साल 41%, सपा को 34%, बसपा को 10%, कांग्रेस 06% और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें