
Hastinapur Assembly Seat: कांग्रेस की अर्चना गौतम की वजह से हाईप्रोफाइल हुई हस्तिनापुर सीट, क्या है चुनावी गणित, जानें
मेरठ जिले का हस्तिनापुर क्षेत्र महत्वपूर्ण सीट में गिना जाता है. प्रियंका गांधी (Priayanka Gandhi) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल अर्चना गौतम (Archana Gautam) को टिकट देकर इस सीट को चर्चा में ला दिया.

Hastinapur Assembly Seat: मेरठ जिले का हस्तिनापुर क्षेत्र महत्वपूर्ण सीट में गिना जाता है. प्रियंका गांधी (Priayanka Gandhi) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल अर्चना गौतम (Archana Gautam) को टिकट देकर इस सीट को चर्चा में ला दिया. अर्चना गौतम का नाम जैसे ही प्रत्याशी के तौर पर घोषित हुआ, वैसे ही हस्तिनापुर और अर्चना गौतम के साथ ही प्रियंका गांधी का फैसला सुर्खियाँ बन गया. कई लोग उनके पेशे से जुड़े ग्लैमरस फ़ोटोज़ वायरल करने लगे. कई हिंदू संगठनों ने तो अर्चना गौतम को टिकट देना हस्तिनापुर का अपमान बता दिया. बहरहाल अर्चना गौतम के चलते ये आरक्षित सीट हाईप्रोफाइल (High Profile Hot Seat) बन गई है. क्या इतनी चर्चा का अर्चना गौतम को फायदा मिलेगा, या कोई और यहां से बाजी मारेगा? क्या हैं समीकरण. समझिये.
Also Read:
कौन हैं अर्चना गौतम
Archana Gautam का नाम कांग्रेस की पहली सूची में था. कांग्रेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना गौतम को टिकट दिया. अर्चना गौतम नवंबर 2021 को कांग्रेस में शामिल हुई थीं. मेरठ में जन्मी अर्चना गौतम अभी सिर्फ 26 साल की हैं. एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा चुकी हैं. वह बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अर्चना ने ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ‘हसीना पारकर’ फिल्म के साथ ही कई और फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की. वह ‘जंक्शन वाराणसी’ जैसी फिल्म में दमदार भूमिका निभा चुकी हैं. बॉलीवुड के साथ ही वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं. अर्चना गौतम पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुकी हैं. पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू की. अर्चना 2014 में मिस यूपी चुनी गई थीं. ग्लैमर की दुनिया में ये उनकी पहली कामयाबी थी. इसके एक साल बाद ही वह बॉलीवुड फिल्म में नज़र आईं. फिर वह मिस बिकिनी इंडिया चुनी गईं. अर्चना ने कई और खिताब भी जीते.
ये हैं बीजेपी, सपा और बसपा के प्रत्याशी: प्रत्याशी कांग्रेस से अर्चना गौतम हैं, तो बीजेपी ने यहां से मौजूदा विधायक दिनेश खटीक को ही टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी ने योगेश वर्मा पर भरोसा जताया है. 2017 में ये सीट दिनेश खटीक यानी बीजेपी के खाते में थी. 2012 में सपा के प्रभुदयाल बाल्मीकि को जीत मिली थी. जबकि योगेश वर्मा 2007 में बसपा विधायक रह चुके हैं. योगेश वर्मा अब सपा में हैं और सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. दिलचस्प ये भी है कि सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा मेरठ नगर निगम में महापौर हैं. दिनेश वर्मा कुछ दिन पहले ही सपा में शामिल हुए थे. वहीं, बसपा ने संजीव जाटव पर भरोसा जताया है.
मुस्लिम, दलित, गुरफट बाहुल्य क्षेत्र: हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम, दलित और गुर्जर बहुल है. यहां मतदाताओं की संख्या लगभग तीन लाख 40 हज़ार के आसपास है. इस इलाके में एक लाख मुस्लिम वोटर हैं. 63 हज़ार दलित, 56 हज़ार गुर्जर, 25 हज़ार जाट, 13 हज़ार सिख और 10 हज़ार यादव वोटर हैं. मुस्लिम वोटर बड़ी संख्या हैं, जो किसी को भी जिताने में सक्षम हैं. दूसरे नम्बर पर दलित और तीसरे पर गुर्जर हैं, जो काफी अहम हैं.
कांग्रेस यहां से पूरा दमखम लगा रही है. वहीं जानकार कहते हैं कि सपा प्रत्याशी दिनेश वर्मा के रूप में सपा ने मजबूत प्रत्याशी चुना है. जबकि मौजूदा बीजेपी विधायक दिनेश खटीक भी कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें