
हाथरस गैंगरेप: पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपए देने का ऐलान, नौकरी और घर भी मिलेगा
सीएम योगी ने पीड़िता के परिजनों से बात की है.

Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. बुरी तरह से की गई बर्बरता की गई. पीड़िता की जीभ काट गई थी. रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. हालत इतनी खराब थी कि पीड़िता को दिल्ली ले जाया गया, इसके बाद पीड़िता की मौत हो गई. पुलिस ने बिना परिवार को बताये और बुलाये जबरन पीड़िता के शव का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया. लोग सड़कों पर उतर आये और विपक्ष बेहद आक्रामक तरीके से सरकार पर हमलावर है.
Also Read:
- UP Sugarcane Farmers Payment: किसानों को गन्ने के भुगतान में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा यूपी, 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया पेमेंट
- सीएम योगी का दावा- यूपी में 6 साल से किसी भी किसान ने आत्महत्या नहीं की
- होली पर इस राज्य में 7-9 मार्च तक नहीं कटेगी बिजली, शिकायत पर भी तुरंत होगी कार्रवाई- यहां जानें टोल फ्री नंबर
इस बीच पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया. अब सरकार ने इसे बढ़ाते हुए 25 लाख कर दिया है. इसके साथ ही योगी सरकार ने ऐलान किया है कि पीड़िता के एक परिजन को नौकरी भी दी जाएगी. इसके साथ ही शहर में एक घर भी दिया जायेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीड़िता के पिता से बात भी की है. बता दें कि यूपी सरकार ने इसे लेकर एसआईटी गठित की है. चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. ये मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें