Top Recommended Stories

लव जिहाद व धर्मांतरण पर सुनवाई करेगी हिंदू न्याय पीठ: डा. शकुन

मेरठ में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा मुस्लिम समुदाय की शरिया अदालतों की तरह हिंदुओं के लिए गठित हिंदू न्यायपीठ.

Updated: August 30, 2018 8:11 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by sujeet kumar upadhyay

लव जिहाद व धर्मांतरण पर सुनवाई करेगी हिंदू न्याय पीठ: डा. शकुन

मेरठ: अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा मुस्लिम समुदाय की शरिया अदालतों की तरह हिंदुओं के लिए गठित हिंदू न्यायपीठ की मुख्य न्यायाधीश डा. पूजा शकुन पांडे का कहना है कि इस हिंदू न्याय पीठ में लोगों को राम दरबार की तरह न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस पीठ में लव जिहाद और धर्मातरण जैसे मुद्दों की भी सुनवाई होगी.

Also Read:

अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में हिंदू न्यायपीठ की मुख्य न्यायाधीश डा. पूजा शकुन पांडे ने कहा कि पीठ में लोगों को राम दरबार की तरह न्याय मिलेगा. डा. शकुन ने कहा कि इस पीठ के न्यायालय भवनों का नाम भी श्रीराम भवन होगा और पीठ में लव जिहाद और धर्मातरण जैसे मुद्दों की भी सुनवाई होगी. उन्होंने बताया कि अभी तक 1435 मामले उनके पास आ चुके हैं लेकिन 2 अक्टूबर को बायलॉज का निर्माण होने के साथ ही सुनवाई आरंभ होगी और सजा का भी सुनाई जाएगी.

शरिया अदालतों की तर्ज पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया हिंदू अदालत का ऐलान

सनातन धर्म की 200 पुस्तकों के आधार पर हिंदू न्याय पीठ का बायलॉज तैयार

उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की 200 पुस्तकों के आधार पर हिंदू न्याय पीठ का बायलॉज तैयार किए जा रहे है. मनुस्मृति और महर्षि नारद की रचनाओं समेत अन्य पुस्तकों में वर्णित न्याय प्रक्रिया की तर्ज पर पीठ का संविधान बनाया जा रहा है. इस संविधान का भारतीय संविधान से कोई टकराव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आज बैठक में अभिषेक अग्रवाल और अशोक पांडे को पीठ का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.

हिंदू महासभा की मांग- नोट पर महात्मा गांधी की जगह छपे सावरकर की फोटो

गांधी जी की हत्या कर गोडसे ने कोई अपराध नहीं किया

महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि गांधी जी की हत्या कर गोडसे ने कोई अपराध नहीं किया था. अगर भारत का आज भी कोई विभाजन करने का प्रयास करेगा तो कई गोडसे सामने आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया पर देश का विभाजन करके उन्होंने ऐसी गलती की जिसे माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर नाथूराम गोडसे की जगह वह होती तो वह भी वही कदम उठाती जो गोडसे ने उठाया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 30, 2018 8:07 AM IST

Updated Date: August 30, 2018 8:11 AM IST