Top Recommended Stories

Horrific Accident In UP: रामपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, उन्नाव में तीन पुलिसकर्मियों की गई जान

उत्तर प्रदेश में दो सड़क घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना रामपुर की है जहां भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, तो वहीं उन्नाव में हुए अन्य सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गई है.

Updated: February 5, 2022 7:16 AM IST

By Kajal Kumari

Horrific Accident In UP: रामपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, उन्नाव में तीन पुलिसकर्मियों की गई जान
horrific accident in up

Horrific Accident In UP: उत्तर प्रदेश के रामपुर में टांडा इलाके में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है. वहीं उन्नाव में एक अन्य सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत की खबर है. रामपुर में हुई घटना की वजह कार की तेज रफ्तार थी, जो ट्रक मे जा घुसी और उसके परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार में सवार सभी पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कार चला रहा ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी है. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी टांडा के एसडीएम राजेश कुमार ने दी है.

Also Read:

एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि यह भीषण हादसा टांडा थाना क्षेत्र में सीकमपुर चौराहे के पास शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है. एक कार में सवार कुल छह लोगो किसी शादी समारोह से वापस अपने घर मुरादाबाद के निकट जयंतीपुर लौट रहे थे. सीकमपुर चौराहे के पास स्पीड ब्रेकर था, ड्राइवर को इसका अंदाजा नहीं हुआ और कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ब्रेकर पर कार उछल गई और आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कार से बमुश्किल निकाला, कार के परखच्चे उड़ गए हैं, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गंभीर तौर पर जख्मी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, यूपी के उन्नाव में भी शुक्रवार की रात को ही पीआरवी पर एक ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. पीआरवी में बैठे सभी पुलिसकर्मी ट्रक के नीचे दब गए. घटना के बाद क्रेन मंगाकर ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाया गया. पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस  घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. यह घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 7:14 AM IST

Updated Date: February 5, 2022 7:16 AM IST