
मैं आंख में आंख डालकर बात करता, इसलिए मेरे ऊपर गोलियां चलाई गईं : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी कार पर फायरिंग के बाद बीजेपी पर निशाना साधा- दावा किया, ''मुझ पर गोली चलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी का कत्ल किया था

UP Polls 2022, बागपत: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में तेज प्रचार के बीच बीजेपी पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी कार पर फायरिंग के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि वह भाजपाइयों की आंख में आंख डालकर बात करते हैं, इसलिए उनके ऊपर गोलियां चलाई गईं. ओवैसी ने छपरौली से एआईएमआईएम प्रत्याशी अनीस अहमद के समर्थन में असारा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं आंख में आंख डालकर बात करता हूं, इसलिए मेरे ऊपर गोलियां चलाई गईं.” उन्होंने दावा किया, ”मुझ पर गोली चलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी का कत्ल किया था.” उन्होंने कहा कि एक ओवैसी मारोगे तो लाखों ओवैसी पैदा होगे.
Also Read:
- Tripura Polls: त्रिपुरा चुनाव के लिए थमा प्रचार अभियान, गुरुवार को 60 सीटों पर डाले जाएंगे वोट; मैदान में 259 उम्मीदवार
- यूपी: पति ने पुलिस के सामने ही पत्नी को मार दी गोली, झगड़ा होने पर महिला ने डायल 112 पर फोन किया था
- BBC Tax Survey: विपक्षी दलों के आरोपों पर BJP का जवाब- 'BBC पर आयकर विभाग का सर्वे संविधान के तहत'
ओवैसी ने मुसलमानों की राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर कहा कि जो गैरों की चौखट पर जाकर टिकट मांगते है, वो उनके पास आएं वह टिकट देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं तुमको आज चौंकन्ना कर रहा हूं कि अखिलेश तुमको फिर धोखा देगा. वह (अखिलेश) अल्पसंख्यक नेताओं को राज्यसभा सदस्य, एमएलसी बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं, लेकिन बाद में कुछ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ”अल्पसंख्यकों को हम अपने कंधे पर बैठाकर उनकी राजनीति चमका देंगे, वहीं अखिलेश अल्पसंख्यकों को डूबा देंगे.”
असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को वोट की ताकत का एहसास कराते हुए कहा कि जैसे हाथी को एक छोटी सी जंजीर में बांधकर उसका इस्तेमाल किया जाता है, वैसे ही मुसलमानों को अन्य राजनीतिक दलों ने बांध रखा है, इसलिए अपनी ताकत को पहचाने मुसलमान और इन जंजीरों को तोड़कर हाथी की तरह ताकतवर बनें.
ओवैसी ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि योगी बाबा अपने उस्ताद मोदी की तरह जमकर झूठ बोलते हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे हापुड़ जिले में पिलखुवा के पास ओवैसी की कार पर बृहस्पतिवार रात को गोलियां चलाई गई थीं.
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने फोन बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बृहस्पतिवार को हापुड़ के छिजारसी टोल के पास असदुद्दीन ओवैसी पर हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था उन्हें मेरठ से खरीदा गया था. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें