Top Recommended Stories

PM मोदी बोले- SP सत्ता में लौटी तो UP में बर्बादी लेकर आएगी, दंगाई मानसिकता वाले बेखौफ हो जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन चुनावी सभा में आगाह किया और कहा कि यदि सपा की सरकार आ गई तो जहां वह केंद्र से मिलने वाली हजारों करोड़ रुपए की मदद पर ब्रेक लगा देंगे

Published: February 4, 2022 5:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

PM Modi
PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (SP) को कागजी और परिवारवादी बताते हुए कहा कि यदि वह सत्ता में लौटती है, तो उत्तर प्रदेश में बर्बादी लेकर आएगी और ”दंगाई मानसिकता” वाले बेखौफ हो जाएंगे और मौजूदा सरकार की सख्तियों का बदला राज्य की बहन-बेटियों से लेंगे. पीएम मोदी ने (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए क्षेत्र के किसानों को भी विरोधी दलों से आगाह किया और कहा कि यदि इनकी (सपा की) सरकार आ गई तो जहां वह केंद्र से मिलने वाली हजारों करोड़ रुपए की मदद पर ब्रेक लगा देंगे, वहीं गरीब के कल्याण की सभी योजनाओं पर चीनी मिल की तरह ताला लगा देंगे.

Also Read:

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत राजा महेंद्र सिंह, चौधरी चरण सिंह और कल्याण सिंह के अलावा आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुए कहा कि इस बार का उत्तर प्रदेश का चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है. समाजवादी पार्टी द्वारा कथित तौर पर अपराधियों को टिकट दिए जाने का मुद्दा छेड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”इन्होंने कैसे-कैसे लोगों को टिकट दिया है. लोकतंत्र में जो लाज शर्म नाम की चीज चाहिए थी, वह भी छोड़ दिया. ऐसे-ऐसे लोगों को टिकट दिया है… इसी से आपको उनके भावी इरादों का पता चल जाएगा.”

लोगों ने मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को, पर्दे के पीछे रहकर उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे

बता दें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों में भाजपा के प्रति रोष के खबरें आ रही हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री ने उनके मुद्दों पर भी विस्तार से अपनी बात रखी और क्षेत्र की जनता को आगाह किया कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो उन्हें क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश के लोगों ने यह मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को, पर्दे के पीछे रहकर उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे.” यह चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है.

पीएम ने यूपी की जनता से अपील कर भाजपा को जीताने का अनुरोध किया

पीएम मोदी ने उत्‍तर प्रदेश की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील कर भाजपा को जीताने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव ”हिस्ट्रीशीटर्स” को बाहर रखने की ”हिस्ट्री” बनाने के लिए और साथ ही दंगाइयों व माफियाओं को पर्दे के पीछे से सत्ता हथियाने से रोकने का भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश ने अनेक चुनाव देखे और अनेक सरकारों को बनते-बिगड़ते देखा है, लेकिन यह चुनाव सबसे अलग है.

लोगों ने यह मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे

पीएम मोदी ने कहा, ”यह चुनाव उत्तर प्रदेश में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, उत्तर प्रदेश के लोगों के तेज विकास के लिए है. यह चुनाव सुरक्षा सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है.” उन्होंने कहा, ”यह चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने के लिए नई हिस्ट्री बनाने के लिए है.” उन्होंने कहा, ”मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने यह मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को, पर्दे के पीछे रहकर उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे.”

कोई सोच नहीं सकता था कि यूपी में कभी अपराधी और माफिया काबू में आएंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता अच्छी तरह से समझते हैं कि उद्योगों और व्यापार-कारोबार के लिए कानून व्यवस्था का राज होना कितना जरूरी है. उन्होंने कहा, ”कोई सोच नहीं सकता था कि उत्तर प्रदेश में कभी अपराधी और माफिया काबू में आएंगे. लेकिन योगी जी ने कानून का राज स्थापित किया. गुंडागर्दी करने वालों को यह समझ आ आया है कि 21वीं सदी में उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसी सरकार चाहिए, जो दोगुनी तेजी से काम करे और दोगुनी तेजी से विकास करे. यह काम ‘डबल इंजनकी सरकार ही कर सकती है.”

भाजपा की सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका उत्तर प्रदेश का पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था और मौसम खराब होने की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से वहां पहुंचना पड़ा था. उन्होंने कहा कि मेरठ एक्सप्रेस-वे की वजह से वह महज एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गए थे. केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”यह सब साबित करते हैं कि भाजपा की सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है. जो काम शुरू करती है, उसे पूरा करके दिखाती है.”

इन पार्टियों ने एमएसपी को लेकर लेकर अफवाह फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म हो जाएगा इसको लेकर अफवाह फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन राज्य में ”डबल इंजन” की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा एमएसपी पर खरीद में कई गुणा अधिक वृद्धि की है और इस वर्ष भी देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपये एमएसपी के रूप में मिलने वाले हैं.

खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को खेती और किसान के वर्तमान और भविष्य की चिंता है और इसलिए कृषि का बजट पिछली सरकारों की तुलना में आज छह गुना हो चुका है तथा पीएम सम्मान निधि के 70 हज़ार करोड़ रुपये में से बहुत बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के छोटे किसानों को मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं. दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं.”

अगर इन्हें मौका मिल गया तो जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी छीन लेंगे

पीएम मोदी ने कहा, ”अगर इन्हें मौका मिल गया तो किसानों को मिल रही हजारों करोड़ रुपए की मदद ये नकली समाजवादी बंद करा देंगे. किसानों के बैंक अकाउंट में जो एमएसपी का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी रोक देंगे. आपको इस कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी छीन लेंगे.”

हमारी सरकार ने गरीबों को 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा दी, ये उसे भी बंद करा देंगे

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”गरीबों को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की जो सुविधा हमारी सरकार ने दी, ये उसे भी बंद करा देंगे. गरीबों के, दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है, ये नकली समाजवादी उसे भी हड़प जाएंगे. गरीब के कल्याण की सभी योजनाओं पर ये चीनी मिलों की तरह ताला लगा सकते हैं.”

नकली समाजवादी” पूरी तरह परिवारवादी हो जाएंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक ”नकली समाजवादी” पूरी तरह परिवारवादी हो जाएंगे और फिर वह तो पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है और इसके लिए पुलिस में लगभग डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं, जिनमें 20,000 से अधिक तो राज्य की बेटियां हैं.

दंगाई, बंदूक-चाकू की नोंक पर खेल करने वाले लोग पूरी ताकत लगा देंगे कि भाजपा फिर से ना आए

PM ने कहा कि दंगाई, आए दिन बंदूक व चाकू की नोंक पर ”खेल करने वाले लोग” योगी सरकार को सहन नहीं कर सकते और वह पूरी ताकत लगा देंगे कि भाजपा फिर से ना आए. उन्होंने कहा, ”अगर इस प्रकार के तत्व अपना खेल खेलने में थोड़े से भी सफल हुए…तो वह पहले से ज्यादा बेखौफ हो जाएंगे… बर्बादी लेकर आएंगे… ऐसे लोगों को कभी सफल नहीं होने देना है. इसके लिए योगी की सरकार बहुत जरूरी है.”

दबंग और दंगाई मानसिकता वाले बहन बेटियों से लेना चाहते हैं

पीएम मोदी कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान दबंग और दंगाई मानसिकता वालों के माथे पर कानून की तलवार लटकती थी और इसके कारण इनके गोरखधंधे में मुसीबतें आईं.
उन्होंने कहा, ”इसका बदला वह उत्तर प्रदेश की बहन बेटियों से लेना चाहते हैं.”

अफवाहें फैलाकर टीकों पर सवाल खड़े करने वालों का यूपी के लोगा का करारा जवाब

कोरोना के दौरान बेहतर प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को पहली और 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने कहा, ”यह उत्तर प्रदेश के लोगों का उन लोगों को करारा जवाब है, जो अफवाहें फैलाकर टीकों पर सवाल खड़े करते थे.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.