Top Recommended Stories

अखिलेश यादव बोले- अगर भाजपा हमारे चाचा को लेना चाहती है, तो देर क्यों कर रही है, सपा आजम खान के साथ खड़ी है

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा-मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है, लेकिन भाजपा बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं

Published: April 27, 2022 5:59 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Uttar Pradesh, BSP, SP, Azam Khan, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, BJP, Shivpal Yadav, Mainpuri, Politics, UP, UP NEWS, Mayawati,
अखिलेश यादव ने आज बुधवार को मैनपुरी में शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर किए गए सवालों को लेकर जवाब द‍िए.

Uttar Pradesh, BSP, SP, Azam Khan, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, BJP, Shivpal Yadav, Mainpuri,  Mayawati:  उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने आज बुधवार को बीजेपी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSPL) के प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की बीजेपी (BJP) से करीबी की खबरों के बीच और भगवा पार्टी में उनके शामिल होने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच बड़ा बयान दिया है.

Also Read:

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, अगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? भाजपा के लोग देर किस बात की कर रहे हैं. मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है, लेकिन भाजपा बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी में शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबरों को लेकर यह बयान दिया है. उन्‍होंने अपनी पार्टी के नेता आजम खान और बीएसपी चीफ मायावती को लेकर भी बयान दिया है.

सपा आजम खान के साथ खड़ी है

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, सपा आजम खान के साथ खड़ी है, मैंने उन लोगों से बात की है जिन्होंने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, उन पर सरकार का दबाव था. बता दें कि बीते 25 अप्रैल को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात की थी. जबकि इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी आजम खान के लिए न तो संघर्ष कर रही है और न ही उनकी मदद कर रही है। उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही इस मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे.

क्या बीजेपी मायावती को राष्‍ट्रपति बनाएगी

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में बसपा ने बीजेपी को वोट दिया है. अब सवाल यह है कि क्या बीजेपी मायावती को राष्‍ट्रपति बनाएगी.

आजम खान खेमे ने भी सपा प्रमुख अखिलेश के प्रति नाखुशी जाहिर की थी

बता दें कि हाल ही में आजम खान खेमे ने भी सपा प्रमुख अखिलेश के प्रति नाखुशी जाहिर करते हुए दावा किया था कि वह जेल में बंद विधायक और मुस्लिम समुदाय की अनदेखी कर रहे हैं, जबकि मुस्लिम समाज ने सपा को वोट दिया है. आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने अखिलेश यादव पर अपने नेता की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद यह अटकलें तेज हो गईं कि आजम खान का खेमा सपा प्रमुख से नाराज चल रहा है. रविदास मेहरोत्रा से रविवार को आजम खान की मुलाकात न होने और एक दिन बाद ही सोमवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम से हुई खान की मुलाकात ने इन अटकलों को और बल दिया है कि वह सपा से नाराज चल रहे हैं.

सपा के पूर्व मंत्री रमेहरोत्रा की आजम खान से नहीं हो सकी थी जेल में मुलाकात

शुक्रवार को ही सपा प्रमुख का बचाव करते हुए सपा विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को बयान जारी करके आजम खान से जेल में मुलाकात करने की बात कही थी। मेहरोत्रा रविवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने भी पहुंच गए, लेकिन आजम खान से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी. अखिलेश और आजम के बीच बढ़ती दूरियों को लेकर उठते सवालों पर सफाई देते हुए मेहरोत्रा ने कहा था, ‘अखिलेश यादव ने खुद हमें आजम खान से मिलने के लिए कहा था.’ मेहरोत्रा ने कहा कि आजम खान एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता हैं और कई सुविधाओं के हकदार हैं, लेकिन उन्हें जेल में एक सामान्य अपराधी की तरह रखा गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 5:59 PM IST