Top Recommended Stories

Railway Accident: इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास पलटी मालगाड़ी, पटरियों पर बिखरा कोयला, दिल्ली-हावड़ा मार्ग बाधित

इटावा जिले के भरथाना रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी पलट गई है. इस घटना में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस कारण रेलवे ट्रैक पर कोयला बिखरा पड़ा है और कई पटरियां भी टूट गई है. अधिकारियों का दावा है कि शाम तक इस रेलवे मार्ग को दोबारा सुचारू कर दिया जाएगा.

Updated: April 30, 2022 3:33 PM IST

By Avinash Rai

Railway Accident: इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास पलटी मालगाड़ी, पटरियों पर बिखरा कोयला, दिल्ली-हावड़ा मार्ग बाधित

Indian Railway Accident in Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस कारण दिल्ली हावड़ा रूट पर जाने वाली गाड़ियां प्रभावित होंगी. जानकारी के मुताबिक भरथना रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. इन डिब्बो में कोयला रखा थो पटरियों पर बिखरा पड़ा है. बता दे कि कई पटरियां भी टूट गई हैं. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लोड कर कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इस घटना की खबर पाकर मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं.

Also Read:

शाम तक ठीक हो जाएगी पटरी

रेलवे के अधिकारियों की मानें तो दुर्घटना राहत ट्रेन को दिल्ली, आगरा और झांसी से रवाना किया गया है. देर शाम तक पटरी के ठीक होने का दावा किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारण नई दिल्ली-हावड़ा लाइन प्रभावित हुई है. यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम जारी है. बता दें कि इस रूट पर कई ट्रेने देरी से चल रही हैं.

सैकड़ो ट्रेनों का है यही रूट

बता दें कि दिल्ली-हावड़ा रूट देश के सबसे व्यस्तम रेलवे मार्गों में से एक है. इसी रूट से अधिकतर गाड़ियां कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए बिहार व बंगाल तक जाती हैं. इस दुर्घटना के कारण फंसे लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटरियों को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बता दें कि देश में कोयले की संकट के कारण रेलवे की कई फेरों को रद्द कर दिया गया है. वहीं मालगाड़ी के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोयले की सप्लाई की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.