
UP Election 2022: JDU ने यूपी चुनाव में उतारे 20 उम्मीदवार, देखें लिस्ट
बिहार सरकार में शामिल बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड की यूपी में राहें अलग-अगल, यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही जेडीयू ने 20 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी

UP Election 2022: लखनऊ: बिहार सरकार के गठबंधन में शामिल बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की यूपी चुनाव में राहें अलग- अलग हैं और जेडीयू ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान के बाद आज मंगलवार को लखनऊ में 20 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.
Also Read:
जद (यू) ने Uttar Pradesh Elections के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में संशोधन किया है. रमेश चंद उपाध्याय का नाम हटा दिया है, जिन्हें पहले बैरिया से टिकट दिया गया था. सीट से एक और उम्मीदवार की घोषणा अभी बाकी है.
#UPDATE | JD(U) revises the first list of candidates for the #UttarPradeshElections; drops the name of Ramesh Chand Upadhyay who was earlier given a ticket from Bairia. Another candidate from the seat yet to be announced.
Upadhyay is an accused in Malegaon 2008 bomb blast. pic.twitter.com/2SQJIi6SRL — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2022
बता दें बिहार एनडीए के दो सबसे बड़े घटक दल बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही थी. अब यूपी में मैदानी जंग भी होती दिख रही है. जेडीयू के यूपी चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा पहले से कर रखी थी. आज उसने अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. यह सूची जेडीयू के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने जारी की है.
प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बताया कि वाराणसी के रोहनिया विधानसभा से सुशील कश्यप, गोसाईगंज अयोध्या से मनोज वर्मा, मड़िहॉन मिर्जापुर से अरविन्द पटेल, सोनभद्र की धोरावल से अनीता कोल, उन्नाव बंगरमऊ से राबिया बेगम, प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से नीरज सिंह पटेल, करछना सीट से अजीत प्रताप सिंह, बलिया की बेरिया सीट से रामेश चन्द्र उपाध्याय (अब नाम हटा दिया गया है) , श्रावस्ती की भिनगा सीट से राजेश कुमार शुक्ला, सोनभद्र राबर्ट्सगंज से अतुल प्रताप पटेल, सिद्धार्थनगर की सोहरतगढ़ सीट से ओमप्रकाश गुप्ता, मडियाहूं जौनपुर से सुषील कुमार पटेल, मिर्जापुर की चुनार सीट से संजय सिंह पटेल, ललितपुर की महरौनी सीट से कैलाश नारायण, देवरिया की भटपार रानी से राम आश्रय राजभर, कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट से सतीश सचान, प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा से संजय राज पटेल, अमेठी की जगदीशपुर सीट से दिनेश कुमार, रामपुर की विलासपुर सीट से जगदीश शरण पटेल, लखनऊ की कैंट विधानसभा से आषीश सक्सेना को उम्मींदवार बनाया गया है.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा कि जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की और भी सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा सभी प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरी ताकत लगायी जाएगी. जेडीयू का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मींदवार उतारें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें